Haryana : हरियाणा रोडवेज के बेड़े में होंगी 5300 बसें, विधानसभा में राज्यपाल ने अभिभाषण में पेश किया रोड मैप, एनसीआर से लंबी दूरी के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Haryana Roadways will have 5300 buses in its fleet
Haryana Roadways will have 5300 buses in its fleet: चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि सरकार राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को चार हजार से बढ़ाकर 5300 करेगी। राज्य परिवहन के बेड़े में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी। राज्यपाल शुक्रवार से शुरू हुए 15वीं विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में अभिभाषण दे रहे थे। अभिभाषण के माध्यम से राज्यपाल ने जहां नायब सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार का रोडमैप भी पेश किया।
राज्यपाल ने बताया कि अभी तक सरकार के बेड़े में चार हजार बसें हैं, जिन्हें भविष्य में बढ़ाकर 5300 तक पहुंचाया जाएगा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद में सिटी बस सेवा के सफल प्रयोग के बाद पानीपत, यमुनानगर, करनाल व पंचकूला में सिटी बस सेवा शुरू की जा चुकी है। बहुत जल्द इसका प्रदेश के अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 1068 करोड़ रुपये की लागत से 2447 किलोमीटर लंबी सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 49 किलोमीटर लंबी सडक़ों का निर्माण कार्य जारी है। रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में तेजी का ऐलान करते हुए राज्यपाल ने बताया कि 6230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई 26 किलोमीटर होगी जबकि 21 स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शिलान्यास कर चुके हैं। इसी प्रकार पलवल के पृथला से सोनीपत तक 5618 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
हरियाणा में 31 मार्च तक लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि राज्य में 31 मार्च तक तीन नए आपराधिक कानूनों लागू कर दिया जाएगा। इस दिशा में पुलिस तथा गृह विभाग ने अपना काम पूरा कर लिया है। कई विभागों ने नए कानूनों के अनुसार काम करना शुरू भी कर दिया है। शुक्रवार के विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण के दौरान सरकार का रोडमैप पेश करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2024 के दौरान राज्य में कुल एक लाख 11 हजार 397 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले वर्ष यानि 2023 की तुलना में 16 हजार 216 कम हैं। प्रदेश में इस साल के दौरान आपाराधिक घटनाओं में 12.7 प्रतिशत की कमी आई है। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही डायल 112 पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक इसका औसत प्रतिक्रिया समय 16 मिनट 14 सैकेंड से कम होकर 6 मिनट 41 सैकेड तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें ....
महिला दिवस 2025: सबको मिले ऐसी बेटियां
ये भी पढ़ें ....
पार्कों के रखरखाव को लेकर मॉडल टाउन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन मिली नपा सचिव से