हरियाणा में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी; टायर फटने के बाद बेकाबू होने से हादसा, 20 से ज्यादा लोग घायल, कुछ लोगों की हालत गंभीर
Haryana Roadways Bus Overturned Tyre Burst Passengers Injured
Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के भिवानी में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पलट गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की चपेट में आए कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
बताया जाता है कि, हादसे के बाद आसपास के स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की। वहीं तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को रेसक्यू करके एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के चलते यात्री सभी दहशत में आ रखे थे.
टायर फटने के बाद बेकाबू होने से हादसा
बताया जा रहा है कि, रोडवेज बस के साथ यह हादसा भिवानी के बवानी खेड़ा में हुआ। बस बवानी खेड़ा से होते हुए हिसार के हांसी जा रही थी। लेकिन इस बीच रास्ते में अचानक बस का टायर फट गया। जिसके बाद बस बेकाबू हो गई और पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले भी हरियाणा में रोडवेज बसों के साथ हादसे की खबरें सामने आ चुकी हैं।