Haryana Roadways Bus: चंडीगढ़ के पास बड़ा हादसा; जीरकपुर में अचानक पलटी हरियाणा रोडवेज की बस
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ के पास बड़ा हादसा; जीरकपुर में अचानक पलटी हरियाणा रोडवेज की बस, सवारियों में अफरा-तफरा मची, खिड़कियों से कूदे लोग

Haryana Roadways Bus Overturned Near Chandigarh

Haryana Roadways Bus Overturned Near Chandigarh

Haryana Roadways Bus Overturned Near Chandigarh: जीरकपुर में चंडीगढ़-अंबाला हाईवे के नजदीक शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां हरियाणा रोडवेज की एक बस अचानक पलट गई। हादसे के वक्त बस में कई सवारियां मौजूद थीं। गनीमत की बात है कि, किसी भी सवारी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित हैं। किसी सवारी को अगर चोट आई भी है तो हल्की-फुल्की चोट ही आई है। बस ड्राइवर को भी हल्की चोटें आईं हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर सड़क जाम की स्थिति बन गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का काम किया।

स्कूटी सवार को बचाने के चलते पलटी

मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी सवार को बचाने के चलते यह हादसा हुआ। सामने से रॉंग साइड आ रहे स्कूटी सवार को बचाने में हरियाणा रोडवेज की यह बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जा रही थी। हादसे के बाद बस की सवारियों में अफरा-तफरा मच गई। लोग दहशत में बस की खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले। हादसा देख आस-पास के लोग भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। बतादें कि, हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है.

देखें वीडियोज - रिपोर्ट- मनिंदर मनौली