Haryana Roadways Bus- पंचकूला में पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटी; 50 स्कूली बच्चे घायल, ड्राइवर-कंडक्टर सस्पेंड

पंचकूला में पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटी; 50 स्कूली बच्चे घायल, 1 महिला PGI रेफर, 1 ICU में, ड्राइवर-कंडक्टर सस्पेंड

Haryana Roadways Bus Overturned In Panchkula 50 School Children Injured

Haryana Roadways Bus Overturned In Panchkula 50 School Children Injured

Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस गांव डखरोग से पिंजौर, कालका के लिए निकली थी। हादसे के वक्त में बस में अन्य सवारियों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चे बड़ी संख्या में सवार थे। जो कि इस हादसे में घायल हो गए। वहीं अन्य सवारियों को भी चोटें आईं हैं। लेकिन हादसे में ज़्यादातर स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। जिनकी संख्या 50 के करीब बताई जा रही है। वहीं तीन से चार घायलों में व्यस्क शामिल हैं। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ सभी घायलों को इलाज के लिए पिंजौर और पंचकूला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक 60 वर्षीय महिला मरीज को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। महिला को बाजू में गंभीर चोट है। इसके अलावा एक अन्य मरीज की भी हालत गंभीर है, जिसे ICU में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि, इस मरीज के लीवर में गम्भीर चोट आई है। जिसमें अंदरूनी ब्लीडिंग हो रही है।

बहराल गनीमत यह है कि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सभी घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और वह स्थिर हैं। उनका इलाज चल रहा है। पंचकूला के विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक प्रदीप चौधरी और जिला उपायुक्त (DC) डॉ. यश गर्ग के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सतपाल कौशिक समेत अन्य आलाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को हालचाल जाना है और सभी घायल बच्चों और अन्य घायलों के इलाज से संबन्धित अहम निर्देश दिए गए हैं।

Haryana Roadways Bus Overturned In Panchkula 50 School Children Injured

Haryana Roadways Bus Overturned In Panchkula 50 School Children Injured

एएनआई के हवाले से वीडियो

 

DC ने कहा- हादसे की जांच की जा रही

बस हादसे को लेकर अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे पंचकूला डीसी डॉ. यश गर्ग ने कहा कि, बस में काफी मात्रा में सवारियां सवार थीं, जिसमें से कई स्कूली बच्चे थे। यह बस एक मोड़ पर आकर पलटी। बस पलटने के क्या कारण हैं उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल हमारा मुख्य उद्देश्य राहत बचाव है और राहत की खबर यह है कि सभी बच्चे सामान्य हैं। किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

डीसी ने कहा कि कई बच्चों का इलाज पंचकूला के सिविल अस्पताल में चल रहा है तो वहीं पिंजौर में कई बच्चे इलाजरत हैं। 4 व्यस्क घायल पंचकूला लाए गए हैं, जिसमें से एक 60 वर्षीय महिला हैं। उनकी बाजू में गंभीर चोट है। घायल महिला को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है। इसी तरह एक मरीज को ICU में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जितने भी अन्य लोग घायल हैं वो सामान्य हैं।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा- ओवरलोड और स्पीड में थी बस

घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे पंचकूला के विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, सबसे पहला काम घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाना है। सभी घायलों के इलाज को पहले प्राथमिकता दी जा रही है। यह एक बड़ा हादसा है। गुप्ता ने कहा कि, बस पिंजौर ब्लॉक के गांव डखरोग से कालका की ओर आ रही थी। इसी बीच एक मोड़ पर पलट गई। हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। गुप्ता ने कहा कि, हादसे के वक्त बस ओवरलोड और स्पीड में चल रही थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ।

स्कूली बच्चे ने कहा- बस में 70-80 बच्चे सवार थे

हादसे के दौरान बस में सवार रहे और बाल-बाल बचे एक स्कूली बच्चे ने बताया कि, बस सुबह साढ़े 6 बजे के करीब उसके गांव से निकली थी। बच्चे के मुताबिक, बस में 70 से 80 केवल स्कूली बच्चे ही सवार थे। बस बहुत ज्यादा ओवेरलोड थी। बच्चे का कहना था कि, बस चल ही रही थी कि एक मोड़ आने पर जब ड्राइवर ने अचानक कट लिया तो बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई और एक पेड़ से जाकर रुक गई। बच्चे का कहना है कि, बस में अन्य स्कूले बच्चों के साथ आईटीआई के भी दर्जनों बच्चे थे जो सुबह ही आईटीआई के लिए निकले थे। बच्चे के मुताबिक, रोज एक ही बस में उस रूट पर चलती है। जिसमें सवार होकर आना होता है।

गांव डखरोग से कालका अब दो बसें चलेंगी

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गांव डखरोग से स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को लाने के लिए डखरोग से पिंजौर, कालका तक अभी एक बस चल रही थी। लेकिन अब निर्देश दे दिया गया है कि, इस रूट पर हरियाणा रोडवेज की दो बसें चलाईं जाएँ ताकि सवारियों को दिक्कत न हो और बस में ओवरलोड जैसी स्थिति न बने।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा