पानीपत में हरियाणा रोडवेज की बस हुई बेकाबू; तेज रफ्तार में थी, सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, कइयों ने भागकर बचाई जान
Haryana Roadways Bus Hit Peoples in Panipat
Haryana Roadways Bus Hit Peoples in Panipat: हरियाणा रोडवेज की बसें या तो खुद आएदिन हादसे का शिकार होती हैं या खुद कोई हादसा कर देती हैं और इस सबके बीच कई बार इनके चालकों की लारपरवाही ही सामने आती है| फिलहाल, अब खबर पानीपत से है| जहां हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया| वो तो गनीमत रही कि, दो लोगों को ही बस की टक्कर लगी और वह सिर्फ घायल ही हुए| वर्ना हादसा भयावह हो सकता था| बताया जाता है कि, कई लोगों ने तो इधर-उधर भागकर भी अपनी जान बचाई|
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पानीपत के कृष्णपुरा इलाके में रविवार सुबह हुआ| हरियाणा रोडवेज की रोहतक डिपो की बस ने यह हादसा किया| बस गोहाना की तरफ से आ रही थी| बताते हैं कि, बस की रफ्तार तेज थी और इसने एक वाहन को ओवरटेक किया| जिसके बाद बस बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी| बस की टक्कर दो लोगों को लगी और वह मुंह के बल सड़क पर गिर गए| जबकि बाकि लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई | इधर, टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया|
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई| जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की| पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं|