हरियाणा रोडवेज बसों में अब इतनी उम्र वालों का किराया भी आधा; लाखों लोग उठाएंगे लाभ, मगर पहले करना होगा यह काम
Haryana Roadways Bus Fare Half For 60 Year Old Men
Haryana Roadways Bus Fare: हरियाणा की रोडवेज बसों में अब 60 साल के व्यक्तियों का किराया भी आधा लगेगा। इससे पहले यह लाभ 65 साल और इससे ज्यादा के व्यक्तियों को दिया जा रहा था। हालांकि, बुजुर्ग महिलाएं 60 साल की उम्र से ही इसका लाभ उठा रहीं थीं। लेकिन बुजुर्ग पुरुषों की उम्र इस लाभ लिए 65 साल रखी गई थी।
मगर अब 60 साल की बुजुर्ग महिलाओं के साथ-साथ 60 साल के बुजुर्ग पुरुषों को भी किराए में रियायत मिलेगी। उनका किराया भी अब आधा लगेगा। ध्यान रहे कि, हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की थी। जिसे अब अमलीजामा पहना दिया गया है।
बताया जाता है कि, यह लाभ उठाने के लिए 60 साल के बुजुर्ग पुरुषों को अपना पूरा ब्योरा रोडवेज प्रबंधन को देना होगा। जिसके बाद उनका पास जारी किया जाएगा और इसके बाद इस पास के जरिए वह आधे किराए पर रोडवेज बसों में सफर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि, हरियाणा के रहने वाले लोग ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
सीएम खट्टर ने बजट में की थी घोषणा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पिछले दिनों राज्य का बजट 2023-24 पेश किया था। इस दौरान सीएम खट्टर ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। जहां इस दौरान हरियाणा की रोडवेज बसों में 60 साल के बुजुर्ग पुरुषों का किराया भी आधा करने की घोषणा की गई थी। खट्टर ने कहा था कि, अब 65 साल नहीं बल्कि 60 साल से बुजुर्ग पुरुषों का किराया आधा लगेगा। उन्हें किराए में 50% की छूट दी जाएगी। इसी के साथ ही सीएम खट्टर ने बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।