BREAKING
केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं

हरियाणा रोडवेज की बस ने दिल्ली जा रहे लेक्चरर को कुचला, देखें पूरा मामला

Parveen

अर्थ प्रकाश/मदन बरेजा
 

पानीपत। Haryana Roadways bus crushed: पानीपत में हरियाणा रोडवेज का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां आए दिन हरियाणा रोडवेज की बसे लोगों की जिंदगी लील रही है ताजा मामला उग्रा खेड़ी मोड़ के पास का है जहां नीमबरी गांव से नरेला के लिए अपनी ड्यूटी पर जा रहे लेक्चरर प्रवीण को तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज ने कुचल दिया।

परिजनों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज कि पानीपत डिपो की हरिद्वार जाने वाली बस ने ओवरटेक करते वक्त सुबह करीब साढ़े 5 बजे स्कूटी पर जा रहे लेक्चरर प्रवीण को टक्कर मार दी और अगले पहिए के नीचे प्रवीण आ गया जहां मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर हरियाणा रोडवेज का बस चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवाया जहां मृतक प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है वहीं परिजनों ने पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

परिजनों के मुताबिक मृतक प्रवीण गांव का होनहार व्यक्ति था और अपने घर का अकेला कर्ताधर्ता था लेकिन हादसे  में प्रवीण की मौत से परिवार में मातम पसर गया वहीं उनकी पत्नी और उनके 2 बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी गांव के करीब 22 साल के युवक को हरियाणा रोडवेज की बस में कुचल दिया था अब देखना होगा पुलिस कब तक आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर कोई कार्रवाई अमल में लाती है।