हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर; नेशनल हाईवे पर हुई भिड़ंत, ड्राइवर को गंभीर चोटें, कुछ यात्री घायल, मौके पर जाम लगा
Haryana Roadways Bus and Truck Collide Near Sonipat
Haryana Roadways Bus-Truck Collide: हरियाणा में रोडवेज बसें आयेदिन हादसे का शिकार हो रही हैं। वीरवार को एक रोडवेज बस के साथ फिर से हादसा हो गया। सोनीपत के कुंडली के नजदीक एनएच 44 पर रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के वक्त बस में कई यात्री मौजूद थे. कुछ यात्रियों के भी मामूली रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों की जान बाल-बाल बची। एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे से नेशनल हाईवे जाम, ट्रक ड्राइवर फरार हुआ
बतादें कि, रोडवेज बस की ट्रक के साथ पीछे से टक्कर हुई। बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरफ से ट्रक की चपेट में आ गया और उसके परख्च्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि, हादसे में बस के अन्य हिस्से डैमेज नहीं हुए। अगर ऐसा होता तो कई यात्रियों की जान भी जा सकती थी। फिलहाल, बस ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। इधर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एनएचआई के कर्मचारी पहुंचे गए थे। हादसे की सूचना पर डायल 112 और संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और संज्ञान लेते हुए आगे की जांच की। हाईवे पर जाम हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया।