चंडीगढ़ आ रही हरियाणा रोडवेज बस का एक्सीडेंट; ट्रक के साथ भीषण टक्कर, ड्राइवर-कंडक्टर समेत कई सवारियां हादसे की चपेट में
Haryana Roadways Bus and Truck Collide Near Karnal
Haryana Roadways Bus and Truck Collide Near Karnal: हरियाणा में फिर से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शनिवार सुबह करनाल के नजदीक नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। हादसे में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर समेत कई सवारिया घायल बताई जा रहीं हैं। घायलों में ड्राइवर-कंडक्टर की हालत ज्यादा गंभीर है।
फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने क्रेन द्वारा हाईवे से बस हटवाई है ताकि जाम की स्थिति न बने। जबकि ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।
ट्रक में पीछे से घुसी बस
शुरुवाती जांच में यह हादसा धुंध के चलते हुआ बताया जा रहा है। रोडवेज बस अपने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। आनन-फानन में ब्रेक मारने के बावजूद टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि बस का अगला हिस्सा बिलकुल पिच्ची उड़ गया। खिड़की-शीशे ,दरवाजे, लोहे के इंगल और सीटों की चटनी बन गई। और वहीं ड्राइवर-कंडक्टर समेत आगे की तरफ बैठी सवारियों को ज्यादा नुकसान पंहुचा। बताते हैं कि, हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने मौके पर रूककर तत्काल मदद की और पुलिस को सूचित किया।
112 पर दी गई सूचना
लोगों ने हादसे की सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एम्बुलेंस भी आईं और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
भिवानी से चंडीगढ़ आ रही थी रोडवेज बस
मिली जानकारी के अनुसार, बस भिवानी से चंडीगढ़ की तरफ आ रही थी लेकिन बीच रास्ते ही हादसे का शिकार हो गई।
यह पढ़ें- गांजा पीने वालों को नौकरी; सैलरी 88 लाख रुपए, मगर सिलेक्शन के लिए कंपनी की कुछ शर्तें