Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind

हरियाणा के जींद में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, चीथड़े उड़े, मचा हाहाकार, मदद के लिए दौड़े आसपास के लोग

Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind

Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind

Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind : हरियाणा (Haryana) में अक्सर दिल दहला देने वाले सड़क हादसे हो रहे हैं| जहां एक ऐसा ही सड़क हादसा अब जींद जिले में हुआ है| शनिवार सुबह यहां जुलाना इलाके के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर (Bus-Truck Accident in Jind) हुई है|

मिल रही जानकारी के अनुसार, इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है| जबकि बस में सवार 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं| वहीं इनमें करीब दो दर्जन से अधिक घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है| जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जाते हैं| इधर, हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों का हालचाल जानने के साथ आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने ट्रक चालक की डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है और उसकी शिनख्त कर उसके परिजन को खबर करेगी|

Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind
Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind

गुरुग्राम जा रही थी हरियाणा रोडवेज की बस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की यह बस आज सुबह तड़के जींद से गुरुग्राम के लिए निकली थी| लेकिन जैसे ही बस जुलाना के निकट पहुंची तो इसकी अचानक ट्रक के साथ भीषण टक्कर हो गई| टक्कर कितनी भीषण थी? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक के क्षतिग्रस्त होने के साथ रोडवेज बस के चीथड़े उड़ गए| बस की स्थिति रूह कंपा देने वाली थी| बस सामने से और उसके साइड का एक हिस्सा पिच्ची उड़ चुका था| अब आप सोच सकते हैं कि हादसे के दौरान बस में मौजूद सवारियों की क्या हालत रही होगी? ऊपर से सर्दी का मौसम है|

Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind
Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind

मौके पर मचा हाहाकार, मदद के लिए दौड़े आसपास के लोग

बताया जाता है कि, हादसे की आवाज काफी दूर तक हुई और हादसे के बाद घायल लोगों के बीच हाहाकार मच गया| खैर हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे| जिन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ घायल लोगों की मदद की| बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई| फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में पता चलेगा कि हादसे के पीछे किसकी गलती थी?

Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind
Haryana Roadways Bus and Truck Collide in Jind