Haryana Roadways Bus Accident: ट्रक के साथ जोरदार टक्कर के बाद बस की हुई यह हालत, मौके पर मातम
Haryana Roadways Bus Accident
Haryana Roadways Bus Accident : हरियाणा (Haryana) से हादसे (Accident) की तस्वीर अक्सर सामने आती है| जहां अबतक हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की कई बसें (Bus) भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं| इस दौरान कई यात्रियों ने अपनी जान भी गंवाई है| वहीं, अब एक बार फिर हरियाणा रोडवेज की एक बस (Haryana Roadways Bus) हादसे की चपेट में आई है| वीरवार सुबह पानीपत में हरियाणा रोडवेज की एक बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हुई| इस टक्कर में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई| वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई|
एक यात्री की मौत...
बताया जाता है कि बस के साथ जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में कई यात्रियों की मौजूदगी थी| यह बस चंडीगढ़ आ रही थी| लेकिन बीच रास्ते पानीपत में ही हादसे का शिकार हो गई| जहां इस हादसे के दौरान एक यात्री की जान चली गई| जबकि कई यात्री घायल हुए| जिनका इलाज हुआ है|
पुलिस पहुंची मौके पर...
इधर, बस के साथ हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली| पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई| ट्रक में फंसी बस को निकाला गया और साइड किया गया| इसके साथ ही पुलिस अब यह देख रही है कि यह हादसा कैसे हुआ? बरहाल, शुरुवात में तो यही बात सामने आ रही है कि हादसे की वजह तेज रफ्तारी और ओवरटेक रही| हालांकि, पुलिस जांच कर रही है|