हरियाणा वासियों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट: संचार और कनेक्टिविटी अवसंरचना नीति में बदलाव को दी मंजूरी
- By Vinod --
- Monday, 27 Nov, 2023
Haryana residents will get high speed internet
Haryana residents will get high speed internet- चंडीगढ़। हरियाणा के लोगों को निकट भविष्य में इंटरनेट की बेहतर स्पीड मिल सकेगी। प्रदेश सरकार ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में छह साल पुरानी ‘कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पालिसी’ में बदलाव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस पालिसी के तहत राज्य की टेलीकॉम से जुड़ी संचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त और आधुनिक बनाते हुए उन्हें तेज गति वाला बनाया जाएगा,ताकि लोगों को सुविधा हो सके। यदि किसी कंपनी को फाइबर नेटव बिछाने के लिए सरकार की अनुमति की जरूरत होती तो इसके लिए जिला उपायुक्तों को अधिकृत किया गया है।
संशोधित पॉलिसी प्रावधान किया गया है कि यदि किसी जिला उपायुक्त की ओर से 45 दिनों के भीतर कार्य करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती अथवा अनुमति नहीं देने का कोई ठोस कारण नहीं बताया जाता तो कंपनी को अनुमति प्रदान की गई मानी जाएगी।
नई पालिसी 2022 में केंद्रीय संचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग) द्वारा अधिसूचित संशोधित भारतीय टेलीग्राफ राइट आफ वे नियमों के साथ संरेखित होगी। मंत्रिमंडल का यह निर्णय दूरसंचार क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति के एकीकरण को बढ़ावा देगा, जिसमें फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) और ओपन एक्सेस नेटवर्क (ओएएन) जैसे अभिनव व्यवसाय मॉडल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार यह संशोधित नीति सडक़ों के किनारे नलिकाओं के माध्यम से 5जी सक्षम बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक रूपरेखा स्थापित करती है, जिससे खुदाई के कारण होने वाले बार-बार के व्यवधानों को खत्म करेगी।
पानीपत रिफाइनरी को 350 एकड़ जमीन बेचेगी सरकार
हरियाणा सरकार ने पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए तीन गांवों की ग्राम पंचायतों को अपनी 350.5 एकड़ जमीन बेचने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आइओसीएल पानीपत रिफाइनरी के पहले चरण के विस्तार के लिए तीन गांवों आसनकलां, बाल जाटान तथा खंडरा की ग्राम पंचायतों को 350.5 एकड़ पंचायती जमीन को इंडियल आयल कार्पोरेशन पानीपत रिफाइनरी व पैट्रोकेमिकल कांप्लेक्स पानीपत को बेचने की मंजूरी प्रदान की गई। आइओसीएल पानीपत रिफाइनरी आसनकलां गांव की 140 एकड़ 6 कनाल 12 मरला, बाल जाटान गांव की 152 एकड़ 2 कनाल 15 मरला व खंडरा गांव की 57 एकड़ 2 कनाल 19 मरला भूमि को बाजार कीमत 2.20 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से खरीदेगी।