Haryana : विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति में हरियाणा देश में पहले स्थान पर, अब तक लगभग 3438 ग्राम पंचायत/वार्डों में हो चुके हैं कार्यक्रम, लगभग 23 लाख से अधिक लोगों ने की भागीदारी
Haryana ranks first in the country in the progress of Vikas Bharat Sankalp Yatra, so far programs ha
Haryana ranks first in the country in the progress of Developed India Sankalp Yatra: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य में 30 नवंबर को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा दिन-प्रतिदिन नागरिकों में नया जोश भर रही है। हर दिन लाखों लोग गांवों और शहरों में यात्रा का स्वागत कर रहे हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। परिणामस्वरूप यात्रा की प्रगति के मामले में अभी तक हरियाणा देश में पहले स्थान पर है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को देर सायं सभी जिला उपायुक्तों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी उपस्थित थे। लोकसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों का उत्साहवर्धन किया और निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा का रैंक आगे भी पहले स्थान पर बरकरार रहे, इसके लिए लगातार मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को उनके घर द्वार पर देना है। साथ ही लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करना है। इसलिए यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, निरोगी हरियाणा इत्यादि फ्लैगशिप योजनाओं के स्टॉल्स की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड के लिए गठित टीमें हर नागरिक के प्रतिवेदन को स्वीकार करें और उनकी समस्याओं का संपूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक इस यात्रा का संचालन किया जाना है और इस दौरान हम सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि अंत्योदय की भावना से पात्र व्यक्ति को हर योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए डे- नोडल अधिकारी ग्रुप -बी स्तर के अधिकारी को ही नियुक्त करें।
बैठक के दौरान यात्रा में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें और उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रही है। केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है।
श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल माह से प्रदेश में लगातार जन संवाद के कार्यक्रम चलाए जा रहे थे, जिस दौरान मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब जन संवाद को विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जोड़ा गया है, इसलिए अधिकारियों की और भी जिम्मेदारी बन जाती है कि योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान, ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को सख़्त निर्देश दिए कि शहरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। शहरों में कूड़े के ढेर नहीं लगे होने चाहिए, कूड़े का सही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मंत्रीगण और अधिकारियों द्वारा लगातार शहरों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई लगातार किया जाने वाला कार्य है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारी शहरों में मौके पर जाकर निरंतर चैकिंग करें।
मुख्यमंत्री के सतत प्रयासों से ही हरियाणा पहले स्थान पर
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए हरियाणा के नोडल अधिकारी सचिव, भारत सरकार श्री आलोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सतत प्रयासों से ही हरियाणा यात्रा की प्रगति में देश में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसी प्रकार आगे भी कार्यक्रमों की संख्या में बढ़ोतरी होने से निश्चित तौर पर हरियाणा देशभर में अपनी प्रथम रैंकिंग को बरकरार रखेगा।
अब तक लगभग 3438 ग्राम पंचायत वार्डों में हो चुके हैं कार्यक्रम, लगभग 23 लाख से अधिक लोगों ने की भागीदारी
बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अब तक 3330 ग्राम पंचायतों में यात्रा पहुंच चुकी है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। मोदी की गारंटी वाले वाहनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, अब प्रदेश में 99 वैन संचालित हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, पंचकूला, सिरसा, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और महेंद्रगढ़ जिलों में लोगों की अच्छी भागीदारी है और नागरिक योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरों में भी लगभग 108 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक सभी कार्यक्रमों में लगभग 23 लाख से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी कर चुके हैं। बैठक में बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक श्री गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें....
ये भी पढ़ें....