हरियाणा-पंजाब में टकराव; पराली जलाने को लेकर दोनों राज्य आमने-सामने, दिल्ली में प्रदूषण से हवा खराब, सांसों में घुल रहा जहर!
Haryana-Punjab on Burning Stubble Delhi Air Pollution Latest Update
Haryana-Punjab on Burning Stubble: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल भी प्रदूषण बढ़ गया है। प्रदूषण की धुंध छा रही है और हवा जहरीली हो रही है। मतलब, राजधानी में लोगों की सांसों में जहर घुल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 रहा, जो कि 'खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है। वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच हरियाणा-पंजाब में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने को लेकर हरियाणा-पंजाब में जलने वाली पराली को जिम्मेदार बताया जा रहा है मगर दोनों ही राज्यों का कहना है कि हमारी वजह से दिल्ली में प्रदूषण नहीं बढ़ रहा है।
हरियाणा में CM मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) जवाहर यादव ने कहा, 25 और 26 अक्टूबर का नासा का डेटा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब में कहां-कहां पराली जलाई जा रही है। हरियाणा के मुकाबले पंजाब में दोगुने से ज्यादा पराली जलाई जा रही है...नासा के आंकड़ों पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बताती है कि दाल में कुछ काला है... पंजाब सरकार विफल है और अरविंद केजरीवाल का चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है...
इधर हरियाणा की तरफ से इस बयान को लेकरपंजाब के मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा जिम्पा ने पलटवार किया और कहा कि, हरियाणा दिल्ली के सबसे नजदीक है। हरियाणा से प्रदूषण सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगा। हमारे पास डेटा है कि पंजाब में इस बार पराली जलाने के मामले 50% कम हुए हैं। सरकार ने इसपर काम किया है।
सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार को घेरा
वहीं पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा है। जाखड़ ने कहा कि, पिछले साल पंजाब सरकार ने बायो डीकंपोजर के लिए दिल्ली सरकार के साथ समझौता किया था। मैं पूछना चाहता हूं कि अब तक पंजाब में कितने एकड़ में बायो-डीकंपोजर का इस्तेमाल किया गया है? उसके परिणाम बताएं?"
दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू
फिलहाल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति काफी चिंताजनक है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जो डेटा आ रहा है उसके अनुसार दिल्ली में AQI में PM10 की मात्रा कम हो रही है और PM2.5 की मात्रा बढ़ रही है। इसका मतलब गाड़ियों और बायोमास जलाने से होने वाले प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू किया गया है।