स्टिल्ट प्लस चार मंजिल मकान के समर्थन में आगे आई हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फेडरेशन
- By Sheena --
- Tuesday, 04 Apr, 2023
Haryana Property Consultant Federation came forward in support of stilt plus four floor house
- राज्य प्रधान ने कहा कॉमन वाल छोड़ के किया जाए मकान का निर्माण
- एचएसवीपी सिक्योरिटी राशि में से पीड़ित मकान मालिकों को जारी के मुआवजा
- अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला, 4 अप्रैल: हरियाणा प्रॉपर्टी कंसलटेंट फेडरेशन स्किल्ट प्लस 4 मंजिल मकान बनाने के निर्माण का समर्थन करते हुए आगे आई है। हरियाणा सरकार द्वारा इन मकांनों पर लगाई रोक के मद्देनजर अधिसूचना जारी कर लोगों से 6 अप्रेल तक लोगों से उनकी राय मांगी गई है। फेडरेशन के राज्य प्रधान सुरेश अग्रवाल में आज पंचकूला में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्पष्ट करते हुए बताया कि सरकार द्वारा इन मकानों के निर्माण पर लगाई गई रोक को हटाकर लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को वापस लेना चाहिए। उनका सुझाव यह है कि मकानों का निर्माण बिना कॉमन वॉल के होना चाहिए। मकान मालिक प्लाट पर मकान बनाते समय अपनी खुद की दीवार बनाए जिससे साथ लगते मकान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। पड़ोस के मकान की दीवारों में दरारें नहीं आएंगी।
इसके साथ ही उन्होंने एक और सुझाव देते हुए कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मकान मालिकों से बतौर ली गयी सिक्योरिटी की धनराशि में से साथ लगती मकानों की रिपेयर संबंधी कार्यों पर खर्चा किया जाए तो कभी समस्या उत्त्पन्न नही होगी। इससे ना सिर्फ मकान मालिक पर बोझ कम होगा बल्कि भविष्य में भी दोनों के मकान सुरक्षित रह पाएंगे। राज्य प्रधान ने कहा कि प्रदेश में अब तक सैकड़ों ऐसे मकानों का निर्माण हो चुका है और लोगों को ऐसे मकानों के निर्माण के बाद ना तो पार्किंग की समस्या है। दूसरी तरफ परिवारों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि स्टिल्ट प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण को रोक देने से भविष्य में कई बाधाएं उत्पन्न होंगी। जिसे हल करते करते ना सिर्फ सरकार के सामने एक और परेशानी खड़ी हो जाएगी, बल्कि तब तक शहर में नए मकानों की जगह नहीं बच पाएगी। उन्होंने कहा कि वे कल सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने से पहले इन मकानों को लेकर बनाई गई कमेटी के चेयरमैन को अपने सुझाव देंगे।