हरियाणा प्रदेश पेंशनर्स समाज जिला पंचकूला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।
हरियाणा प्रदेश पेंशनर्स समाज जिला पंचकूला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।
पंचूकला। (मनीष): हरियाणा प्रदेश पेंशनर्स समाज जिला पंचकूला कार्यकारिणी की बैठक उप प्रधान हरशरण सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 15 में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्य के सी भारद्वाज व उपस्थित कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने जिला प्रधान राजेंद्र मथुरिया के पिछले दिनों हुए आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया । इसके पश्चात बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्व समिति से जगदीश रोहिल्ला को जिला प्रधान मनोनीत किया। बैठक में उपस्थित संगठन सचिव जयपाल नांदल व महासचिव पीआर डाबला ने पेंशनर्स समाज की लंबित मुख्य मांगों बारे बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी/ अधिकारी को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मूल वेतन में क्रमशः 5, 10 व 15% की बढ़ोतरी करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना किसी देरी के लागू करना, 10 महीने की एवरेज पॉलिसी को 01/01 /2006 से लागू करना, पेंशनर्स की मृत्यु उपरांत फैमिली को एलटीसी की सुविधा देना तथा चिकित्सा भत्ते को ₹1000 से बढ़ाकर ₹3000 करना शामिल है। बैठक में कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी पीआर डाबला, केसी भारद्वाज ,हरनाम सिंह, धन सिंह मेला, कपूर सिंह, सरदारी लाल, सोमनाथ भारद्वाज, आर एस सैनी, आजाद सिंह दिलेर व अन्य उपस्थित रहे।