पैरोल पर आए राम रहीम से आशीर्वाद लेने पहुंचे हरियाणा के दिग्गज नेता, देखें कौन-कौन पहुंचा
- By Vinod --
- Thursday, 20 Oct, 2022
Haryana Political Leader meet Ram Rahim
Haryana Political Leader meet Ram Rahim: पैरोल पर बाहर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) एक बार फिर से सुर्खियों में है। डेरा मुखी द्वारा आयोजित की गई सत्संग में (Haryana Vidhansabha Deputy Speaker) हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर समेत कई शहरों के मेयरों ने भाग लिया है। यही नहीं पंचायत चुनाव लड़ रहे सैकड़ों प्रत्याशी जहां ऑनलाइन जुड़े वहीं भारी संख्या में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी उत्तर प्रदेश भी पहुंच गए।
डेरा मुखी राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर आया है। हरियाणा में इन दिनों जहां पंचायत चुनाव चल रहे हैं वहीं हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव चल रहा है।
ऐसे में डेरा मुखी द्वारा आयोजित सत्संग में हरियाणा के अधिकतर जिलों के पंचायत प्रत्याशी तथा डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। इस सत्संग में हिसार मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने भी राम रहीम का अशीर्वाद लिया। डिप्टी स्पीकर और नलवा के विधायक रणबीर गंगवा भी पहुंचे। रणबीर गंगवा पहले से डेरे से जुड़े हुए हैं।
रणबीर गंगवा ने कहा कि आपके चरणों में विनती है कि संगत के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें। जहां सारा प्रशासन फेल हो जाता है, वहां पर आशीर्वाद से मानवता की सेवा के अंदर खड़े मिलते हैं। आप खुद मालिक है, आप कब वर्चुअल की बजाय फिजिकल आकर दर्शन देंगे। आपने मार्गदर्शन दिया है कि जो दृढ़ यकीन रखते हैं, उनके घरों में कमी नहीं आती।
राम रहीम की ऑनलाइन सत्संग से पहले करनाल की मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर ने राम रहीम से वर्चुअल आशीर्वाद लिया था। हरियाणा के भाजपा नेताओं द्वारा पैरोल पर बाहर आए राम रहीम के साथ निकटता बढ़ाए जाने और बातचीत को लेकर राजनीति चर्चा को जोरो पर हैं लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर अभी चुप है।