हरियाणा पुलिस: बीच सड़क SI बना 'गुंडा', फिर SP ने चखा दिया मजा... वीडियो वायरल
Haryana Police SI Viral Video
पुलिस... जिसे लोगों की सुरक्षा, मदद और उनके काम आने के लिए प्रभाव में लाया गया है वह पुलिस कभी-कभी अपनी ड्यूटी भूलते हुए लोगों के साथ गलत व्यवहार करते नजर आती है| पुलिस (Police) का रवैया ऐसा देखने को मिलता है जैसा वह पुलिस न होकर एक गुंडा बन रही हो| फिलहाल, इस वक्त ऐसा ही एक मामला हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद से सामने आया है| जहां एक सब-इंस्पेक्टर की जमकर गुंडागर्दी देखने को मिली है| सब-इंस्पेक्टर ने एक वाहन चालक के साथ बेहद गलत व्यवहार किया, उससे एक काम को लेकर जबरदस्ती की| इस दौरान सब-इंस्पेक्टर ने चालक के लिए अनाप-सनाप शब्दों का प्रयोग भी किया और हाथ भी उठाया| वहीं, चालक सब-इंस्पेक्टर के इस पूरे कारनामे का वीडियो अपने मोबाइल में कैद करता रहा, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Haryana Police SI Viral Video) हो रहा है|
बैरिकेड्स छोड़कर आओ....
दरअसल, वाहन चालक अपने काम पर जा रहा था| जहां इसी वक्त बीच रास्ते इस सब-इंस्पेक्टर ने उसे रोक लिया और पास आकर कहने लगा कि दो बैरिकेड्स बीजेपी दफ्तर छोड़कर आने हैं| इधर, चालक ने बैरिकेड्स छोड़ने से साफ़ मना कर दिया| जहां चालक की यह बात सुनकर सब-इंस्पेक्टर का माथा ठनक उठा और उसने चालक को कहा कि अब सिर्फ वही ही बैरिकेड्स छोड़कर आएगा| छोड़कर आना पड़ेगा| लेकिन सब-इंस्पेक्टर की धौंस का चालक पर कोई असर नहीं हो रहा था| चालक एक ही बात कहता रहा कि वह नहीं जाएगा| बस फिर क्या था देखते ही देखते सब-इंस्पेक्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया| जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर के मुंह से उटपटांग बातें निकलीं और उसने हाथ भी उठाया| सब-इंस्पेक्टर अड़ गया कि यही चालक ही अब बीजेपी दफ्तर बैरिकेड्स छोड़ने जाएगा| वहीं, जब चालक ने कहा कि वह ऊपर शिकायत करेगा तो सब-इंस्पेक्टर का जवाब था| उसे जो करना है कर ले| वह अपनी नौकरी जाने से नहीं डरता| फिलहाल, सब-इंस्पेक्टर चालक से काफी देर तक उलझता रहा| मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी लग गई| लोगों ने और सब-इंस्पेक्टर के साथ मौजूद एक अन्य पुलिसवाले ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की|
अब SP ने चखा दिया मजा .....
फिलहाल, सब-इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी उसपर भारी पड़ गई| अब एसपी ने उसे मजा चखा दिया| दरअसल, जब मामला फतेहाबाद एसपी के पास पहुंचा तो एसपी साहब मामले में एक्शन लेने से पीछे नहीं हटे और तत्काल प्रभाव से सब-इंस्पेक्टर के इस कारनामे को न बर्दाश्त करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया|