हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी होंडा सिटी कार में गांजा पत्ती ले जाने वाले तस्करों को उड़ीसा से पकड़ा
हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी होंडा सिटी कार में गांजा पत्ती ले जाने वाले तस्करों को उड़ीसा से पकड़
चंडीगढ़। एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय पलवल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने की सख्त निर्देशों की पालना के तहत उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि होंडा सिटी कार में गांजा पत्ती लाई जा रही है। सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नेशनल हाईवे स्थित सुर्या ढाबा पर नाकाबंदी की। पुलिस ने आने-जाने वालों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस को चेकिंग करते देख एक चालक कार को वापस मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने बमुश्किल कार को रूकवाया और श्री नरेश कुमार बीडीपीओ होडल की उपस्थिति में नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान चार प्लास्टिक कट्टों में 87 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा मिला। गांजे की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये है।
आगे जानकारी देते हुए प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल ने बताया कि कार की ड्राइविंग सीट से पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव औरंगाबाद निवासी वीरेन्द्र पुत्र मोहर पाल के रूप में हुई तथा कंडेक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान बहीन निवासी महेश पुत्र राम सिंह और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति औरंगाबाद निवासी नरेश पुत्र लालचंद के रूप में हुई। पुलिस ने गांजा व कार हौंडा सिटी नंबर DL3CBA-1794 को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर पलवल में अभियोग पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों ने गहनता से पूछताछ के दौरान आरोपी वीरेंद्र ने बतलाया कि वे यह मादक पदार्थ उड़ीसा से लेकर आए हैं जिन्हें गाजियाबाद यूपी फरीदाबाद हरियाणा में अलग-अलग जगह सप्लाई करना था। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी वीरेंद्र को पेश अदालत कर 7 दिन के रिमांड पर हासिल किया गया है तथा बाकी दोनों आरोपी नरेश व महेश को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।