हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

Action on Drug Smugglers

Action on Drug Smugglers

करीब 60 लाख रूपये कीमत की 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद 

पंचकूला अगस्त 17: Action on Drug Smugglers: हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से करीब 60 लाख रूपये कीमत की 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद  की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया की नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकन्जा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने कुरुक्षेत्र में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पुराना राजपुरा जिला पटियाला,  पंजाब निवासी यशपाल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से करीब 60 लाख रूपये कीमत की 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

     प्रवक्ता ने  बताया कि  एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधी की तलाश में पीपली चौंक पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि यशपाल  जो ट्रक ड्राईवरी करता है अपने कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 में मणिपुर से अफीम लेकर पंजाब में बेचने के लिये जा रहा है। वह पिपली, कुरुक्षेत्र से होता हुआ पंजाब जायेगा।सूचना मिलते ही  पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के सामने एनएच-44 पर पीपली पुल चढने से पहले नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी । थोड़ी देर बाद  पुलिस टीम को करनाल की तरफ से  कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 आता हुआ दिखाई दिया।  पुलिस टीम ने कैंटर रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की । पूछताछ में उसने अपना नाम यशपाल बताया और कहा कि वह  पुराना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब का रहने वाला है।  कैंटर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है । आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर एन्टी नारकोटिस सैल की टीम द्वारा उसे  गिरफ्तार कर लिया गया।इसके उपरांत  आरोपी को अदालत में पेश किया गया ।

साढ़े 7 माह में पुलिस ने पोने दो करोड़ कीमत की 70 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक  पुलिस ने कुरुक्षेत्र में करीब 70 किलो 574 ग्राम अफीम बरामद की जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रूपये है । हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर नशीले पदार्थों के धन्धें में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी करवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले नशे पर रोक लगाना जरुरी है क्योंकि नशा ही सब अपराधों की जड़ है।

यह पढ़ें:

हरियाणा में 44 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी; पंचकूला-यमुनानगर समेत कई जिलों के DC बदले, इन निगमों में नए कमिश्नर नियुक्त

ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की डीपीआर जल्द की जाएगी तैयार

जनता दरबार में आई शिकायतों की विस स्पीकर ने अफसरों से ली रिपोर्ट