Haryana Police got support of Neeraj Chopra
BREAKING

हरियाणा पुलिस को मिला नीरज चोपड़ा का साथ, देखें क्या है प्लानिंग

Cyber-Crime

Haryana Police got support of Neeraj Chopra

Haryana Police got support of Neeraj Chopra : चंडीगढ़। नीरज साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को अवेयर करेंगे। अब हरियाणा पुलिस को गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का साथ मिल गया है। नीरज चोपड़ा ने कहा है कि पुलिस की इस मुहिम में वह साथ देंगे। साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग और बैंकिंग के दौरान ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।

जागरूकता में ही है बचाव

साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए नीरज चोपड़ा हरियाणा पुलिस के अभियान को बढ़ाने के लिए आगे आ गए हैं। उन्होंने साइबर क्राइम के विरूद्ध पुरजोर अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं, जो हम सब के लिए चिंताजनक है। इनसे बचने के लिए साइबर जागरूकता ही उपाय है।

आम आदमी हो रहा ठगी शिकार

नीरज चोपड़ा ने कहा कि साइबर क्राइम का शिकार आम आदमी हो रहा है। ठगी से बचने के लिए हम सबको सामूहिक रूप से पहल करके लोगों को इसके बारे में अलर्ट करना होगा। बैंकिंग और शॉपिंग के क्षेत्र में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और कई बार ऐसी अनजान गलतियां कर बैठते हैं, जिससे खुद उस व्यक्ति के साथ-साथ उसके इर्द गिर्द के लोग भी उस झांसे में आते हैं।

प्रतिदिन मिल रहीं 1000 शिकायतें

हरियाणा में हर रोज साइबर क्राइम से जुड़ी 1000 शिकायतें आ रही हैं। लोग केंद्र सरकार के नंबर 1930 या 112 नंबरों पर कॉल कर रहे हैं। अब पुलिस ने इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ रुपए की ठगी होने से बचाई है। लोगों को जागरूक करने के लिए इस समय अक्टूबर माह में पुलिस विशेष अभियान चला रही है।