Haryana में गलत धंधा, Police ने स्पा सेंटर पर रेड की तो चौंक उठी, युवतियां कर रहीं...
Haryana Sex Racket
Haryana Sex Racket : देश के अलग-अलग हिस्सों में आयेदिन जिस्म के धंधे (Sex Racket) से पर्दा उठता है| पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन इससे जिस्म के धंधे पर रोक लग जाए| ऐसा होता नहीं दिखता| पुलिस की कार्रवाई के बावजूद जिस्मफरोशी होती रहती है| इधर, हरियाणा (Haryana) में भी ऐसा ही कुछ हाल है| यहां पुलिस द्वारा अबतक कई बार जिस्मफरोशी को उजागर किया जा चुका है मगर मजाल है कि जिस्मफरोशी के कारोबार पर लगाम लग जाए| हरियाणा में तो स्पा सेंटरों (Spa Centers) के नाम पर जिस्मफरोशी हो रही है| जहां एक बार फिर से हरियाणा पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड कर जिस्मफरोशी का पर्दाफाश किया है|
करनाल में की गई रेड....
आपको बतादें कि, हरियाणा के करनाल में स्थित एक स्पा सेंटर को लेकर पुलिस को सूचनाएं मिल रही थीं कि यहां जिस्मानी धंधा धड़ल्ले से चल रहा है| जहां अबतक इन सूचनाओं पर पुलिस कार्रवाई को लेकर रुकी हुई थी तो वहीं अब पुलिस ने अचानक से इस स्पा सेंटर पर रेड कर दी| इधर, पुलिस की टीम जैसे ही स्पा सेंटर पर पहुंची तो यहां हड़कंप मच गया| स्पा सेंटर में काम करने वालों में एक अलग ही डर दिखा|
पुलिस ने की चेकिंग....
वहीं, स्पा सेंटर पहुंचकर जब पुलिस चेकिंग शुरू की तो पुलिस भी चौंक उठी| यहां तो वाकई जिस्मफरोशी की जा रही थी| मौके से कंडोम, शराब की बोतलें जैसी कई आपत्तिजनक चीजें पुलिस के हाथ लगीं| फिलहाल, पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी में शामिल कई युवतियों को हिरासत में लिया है| युवतियां जब पकड़ी गईं तो शर्म से अपना मुंह छिपाती नजर आईं| वहीं, बताया जाता है कि कुछ पुरूषों को भी पुलिस ने पकड़ा है| बरहाल, पुलिस अब अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है| मामले में पूछताछ की जा रही है|
मजबूरी या ज्यादा पैसे के लालच में यह सब....
जिस्म बेचने के धंधे में उतरना नई-नई युवतियों की मजबूरी है या उन्हें पैसों का लालच है| ये तो पता नहीं लेकिन जो भी सब शर्मनाक है| स्पा सेंटरों में आजकल काफी गलत काम होने लग गया है| मसाज के बहाने यहां और ही कुछ अब होता है| यहां काम करने वाली युवतियां जिस्म बेचने का काम करने लग जाती हैं| बरहाल, यह सब रुकना चाहिए|