हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में भीषण मुठभेड़: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सनसनी फैली
Haryana Police and Miscreants Shootout
Haryana Police and Miscreants Shootout: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, जींद पुलिस की CIA टीम और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही थी। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। हालांकि, गोलीबारी करते हुए बदमाश भागने में सफल रहे। बदमाश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी हाईवे पर ही छोड़ गए हैं। वहीं CIA टीम और बदमाशों की मुठभेड़ में पेट्रोल पंप के एक कर्मी को गली लगी है। जो कि घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बतादें कि, दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक ही मुठभेड़ शुरू हुई थी।
किडनैपिंग के मामले में बदमाशों की पीछा कर रही थी CIA टीम
मिली जानकारी के अनुसार, CIA टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का पूरा मामला किडनैपिंग के मामले से जुड़ा हुआ है। जींद पुलिस की CIA टीम को खबर मिली थी कि बदमाश एक स्कॉर्पियो गाड़ी में किसी को किडनैप करके ले जा रहे हैं। इसके बाद CIA टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका पीछा करना शुरू कर दिया और इस बीच जब CIA टीम ने बदमाशों को रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घेरा तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में CIA टीम ने भी गोलियां चलाईं। लेकिन बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ पैदल ही गोलियां चलाते हुए मौके से भाग निकले।
नाकबंदी की गई, CIA टीम तलाश में जुटी
फिलहाल, बदमाशों के भागने के बाद जगह-जगह नाके एक्टिव कर दिए गए हैं और बदमाशों को तलाशा जा रहा है। CIA टीम के साथ-साथ अन्य पुलिस टीम बादमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाए हुए है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही बदमाश कब्जे में होंगे।