Haryana Phogat Sisters- हरियाणा में फोगाट बहनों के बीच होगा चुनावी दंगल! विनेश फोगाट के राजनीति में आने की चर्चा

हरियाणा में फोगाट बहनों के बीच होगा चुनावी दंगल! विनेश फोगाट के राजनीति में आने की चर्चा, बबीता फोगाट को BJP से टिकट तय!

Haryana Phogat Sisters Political Election Fight Vidhan Sabha Chunav 2024

Haryana Phogat Sisters Political Election Fight Vidhan Sabha Chunav 2024

Haryana Phogat Sisters: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही नेताओं की सियासी जद्दोजहद भी तेज हो गई है। टिकट की दौड़ में नेता अपने आप को आगे रखने में लगे हुए हैं। वहीं जल्द ही पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। अलग-अलग पार्टियों में टिकटों के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें चल रहीं हैं। इस बीच यह चर्चा बेहद तेज है कि, ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को चुनावी टिकट दी जा सकती है।

दरअसल, विनेश फोगाट के राजनीति में आने को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। कहा जा रहा है कि, कांग्रेस की टिकट पर विनेश फोगाट चुनावी मैदान में उतर सकती हैं और अपनी चचेरी बहन और राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती पदक विजेता बबीता फोगाट के खिलाफ ताल ठोंक सकती हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट के साथ-साथ बजरंग पूनिया भी राजनीति में कदम रखते नजर आ सकते हैं और विनेश की तरह पूनिया भी कांग्रेस का ही चेहरा बन सकते हैं। वह पहलवान योगेश्वर दत्त के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

हालांकि विनेश और पूनिया दोनों की तरफ से अब तक यही कहा जा रहा है कि राजनीति में प्रवेश करने का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन करीबी सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि, दोनों को ही राजनीतिक मैदान में उतरने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। विनेश और पूनिया को राजनीतिक चेहरों के तौर पर तभी से देखा जाने लगा था जब दोनों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में मोर्चा खोला था और इस दौरान बीजेपी की घेराबंदी की थी।

वहीं दोनों के राजनीति में आने की हलचल तब और ज्यादा तेज हो गई जब हाल ही में पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती मुकाबले में 100 ग्राम अधिक वजन के कारण स्वर्ण पदक जीतने की दौड़ से बाहर होने के बाद विनेश को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा भेजने की बात कही। इसके अलावा जब विनेश फोगाट पेरिस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। विनेश की एयरपोर्ट से उनके घर तक ऐसी रैली निकाली गई, जैसी नेताओं की निकलती है।

दरअसल, विनेश जब दिल्ली पहुंची तो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी स्वागत करने पहुंचे थे। दीपेंद्र हुड्डा विनेश के साथ-साथ ही रहे। बजरंग पूनिया को भी दीपेंद्र हुड्डा के काफी करीब देखा गया। इसी दौरान से यह अटकेलें और ज्यादा शुरू हो गईं कि विनेश और पूनिया दोनों ही आने वाले समय में काँग्रेस के चेहरे बन सकते हैं। फिलहाल, अगर ऐसा होता है तो हरियाणा की राजनीति में चुनावी माहौल काफी दिलचस्प होगा।

बबीता फोगाट को BJP से टिकट तय!

बात अगर बीजेपी नेता बबीता फोगाट की करें तो उन्हें इस बार भी पार्टी से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है. हालांकि, बबीता फोगाट 2019 का अपना पहला विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं। बबीता ने पिछला विधानसभा चुनाव दादरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था और यहां से उन्हें अपने प्रतिद्वंदी सोमबीर सांगवान से हार का सामना करना पड़ा था। मालूम रहे कि, बबीता फोगाट ने अगस्त 2019 में बीजेपी का दामन थामा था। तब बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित होने का दावा किया था।

रिपोर्ट- साजन शर्मा