पंचकूला और यमुनानगर में ED की रेड; माइनिंग कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची टीमें, अवैध खनन को लेकर कार्रवाई
Haryana Panchkula-Yamunanagar ED Raid Over Illegal Mining
Panchkula-Yamunanagar ED Raid: हरियाणा में अवैध तौर पर पैसा इकट्ठा करने वाले नेता और कारोबारी लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। हरियाणा में आएदिन किसी नेता या कारोबारी पर ईडी की छापेमारी (ED Raid in Haryanaa) हो रही है। जहां इसी कड़ी में अब ईडी की टीम पंचकूला आ पहुंची है।
ईडी ने पंचकूला में माइनिंग कारोबारी और माइनिंग कंपनी तिरुपति बालाजी के मालिक प्रदीप गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीमें पंचकूला और यमुनानगर में प्रदीप गोयल और उनके सहयोगियों के अलग-अलग ठिकानों को खंगाल रहीं हैं। छापेमारी के दौरान तमाम दस्तावेज़ और रिकोर्ड्स कब्जे में लेकर चेक किए जा रहे हैं। बता दें कि प्रदीप गोयल के खिलाफ अवैध माइनिंग करने का केस दर्ज है। इस संबंध में रत्तेवाली में अवैध माइनिंग को लेकर शिकायत हुई थी।
इधर पंचकूला में छापेमारी के साथ-साथ ईडी ने यमुनानगर में माइनिंग कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के ठिकानों पर भी दबिश दी है। जठलाना खनन घाट को लेकर मिल रहीं शिकायतों को लेकर ईडी ने छापेमारी की है। गुरप्रीत के पंचकूला सेक्टर 4 में दो ठिकानों पर सिंह भी दबिश दी गई है।
मालूम रहे कि इससे पहले हाल ही में ईडी ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर यमुनानगर के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर लंबी छापेमारी की थी। जहां इस छापेमारी के दौरान दिलबाग सिंह के ठिकानों से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार जब्त किए गए थे। इसके अलावा ईडी ने पूछताक्ष करते हुए बीते कल दिलबाग सिंह को अपनी गिरफ्त में ले लिया था और अपने साथ ले गई थी। यहां आपको यह भी मालूम रहे कि, दिलबाग सिंह पर छापेमारी के साथ-साथ ईडी ने सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। ईडी की टीमें सोनीपत से चंडीगढ़ तक लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी करने निकली हुईं थीं। - हरियाणा में कानूनगो-पटवारियों के तबादले; सोनीपत में DC ने बदले सबके क्षेत्र, यहां एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट