Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates: पंचकूला से खबर, कालका नगर परिषद में BJP की बड़ी जीत, चेयरमैन पद पर हुआ कब्जा
Haryana Panchkula Kalka Municipal Council Election Result 2022
Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates: हरियाणा निकाय चुनाव 2022 का आज परिणाम घोषित हो रहा है| ज्ञात रहे कि, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए बीते 19 जून को वोट डाले गए थे| तो आइये अब जानते हैं कि कहां से कौन उम्मीदवार बाजी मार रहा है...
Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates ....
पंचकूला जिले के कालका नगर परिषद से चेयरमैन पद पर कृष्ण लाल लांबा ने जीत हासिल की है. कृष्ण लाल लांबा ने एक निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमारी शर्मा को हराया है. लांबा को जहां 20829 वोट मिले तो वहीं पवन कुमारी शर्मा को 14348 वोट मिल सके.
कालका नगर परिषद के वार्डों में कौन जीता...
- वार्ड -1 से निर्दलीय उम्मीदवार बनिंदर कौर की जीत
- वार्ड -2 से बीजेपी के पुष्पिंदर कुमार की जीत
- वार्ड -3 से बीजेपी की मंजू लता की जीत
- वार्ड -4 से बीजेपी के विनोद सवर्णी की जीत
- वार्ड -5 से बीजेपी के नरिंदर सिंह की जीत
- वार्ड -6 से बीजेपी के महेश शर्मा की जीत
- वार्ड -7 से संजीव कौशल की जीत
- वार्ड -8 से निर्दलीय उम्मीदवार मयंक लांबा की जीत
- वार्ड -9 से निर्दलीय उम्मीदवार दर्शन सिंह की जीत
- वार्ड -10 से बीजेपी की निर्मला देवी की जीत
- वार्ड -11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता की जीत
- वार्ड -12 से निर्दलीय उम्मीदवार अश्वनी कुमार की जीत
- वार्ड -13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह की जीत
- वार्ड -14 से बीजेपी की शबनम की जीत
- वार्ड -15 से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा की जीत
- वार्ड -16 से बीजेपी के सुदर्शन कंसल की जीत
- वार्ड -17 से बीजेपी की रेखा देवी की जीत
- वार्ड -18 से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा देवी की जीत
- वार्ड -19 से बीजेपी मनिंदर कौर की जीत
- वार्ड -20 से बीजेपी के गुलशन ठाकुर की जीत
- वार्ड -21 से निर्दलीय उम्मीदवार गीता देवी की जीत
- वार्ड -22 से निर्दलीय उम्मीदवार कुलविंदर कौर की जीत
- वार्ड -23 से बीजेपी के पवन कुमार की जीत
- वार्ड -24 से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार की जीत
- वार्ड -25 से निर्दलीय उम्मीदवार रवि चौधरी की जीत
- वार्ड -26 से निर्दलीय उम्मीदवार कपिल घई की जीत
- वार्ड -27 से बीजेपी के कपिल गौर की जीत
- वार्ड -28 से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण लाल की जीत
- वार्ड -29 से बीजेपी की नेहा की जीत
- वार्ड -30 से बीजेपी की शालू की जीत
- वार्ड -31 से निर्दलीय उम्मीदवार उजाला बक्शी की जीत
इन जगहों का भी चुनावी रिजल्ट देखिये ...
- जिला कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद नगर पालिका से AAP चेयरमैन उम्मीदवार निशा गर्ग की जीत
- AAP ने रतिया के वार्ड-5 और वार्ड-12 व सोहना के वार्ड नं -1 से भी जीत दर्ज की
- जिला यमुनानगर में सढ़ौरा नगर पालिका से भाजपा की शालिनी शर्मा की जीत
- शाहबाद नगर पालिका से जननायक जनता पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार गुलशन की जीत
- नूंह नगरपरिषद में जजपा नेता संजय मनोचा ने गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर चेयरमैन का चुनाव जीता उचाना से चैयरमेन पद के उम्मीदवार विकास काला ने जीत दर्ज की
- कुंडली नगरपालिका में बीजेपी पार्टी की चेयरमैन पद की उम्मीदवार शिमला देवी ने जीत हासिल की
- गन्नौर नगरपालिका से भाजपा के अरुण त्यागी बने चेयरमैन
- गोहाना नगर परिषद से बीजेपी की चेयरमैन उम्मीदवार रजनी बिरमानी की जीत दर्ज
- चरखी दादरी नगर परिषद से भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार बख्शी राम सैनी ने जीत दर्ज की
- बावल नगर परिषद से कांग्रेस ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की
- पिहोवा नगर परिषद से बीजेपी की चेयरमैन उम्मीदवार आशीष चक्रपाणि ने जीत हासिल की
- मंडी डबवाली नगर परिषद से इनेलो समर्थित टेक चंद छाबड़ा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव