Haryana Panchayat Elections: करनाल में पुलिसकर्मी को पीटा, अंबाला और रोहतक में झड़पें; देखें कहां कितना हुआ नुकसान
- By Vinod --
- Saturday, 12 Nov, 2022
Haryana Panchayat Elections
Haryana Panchayat Elections- हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के हुए (Voting Karnal) चुनाव में करनाल के गांव फाजिलपुर में कड़े मुकाबले के बीच रीना 8 वोट से जीतकर सरपंच बन गई ।
इससे पहले शनिवार को 9 जिलों में 78.3 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 47,57,743 वोटरों में से 4,741,206 लोगों ने वोट डाला। वोटिंग में (Voting Kurukshetra) कुरुक्षेत्र और सिरसा जिले सबसे आगे रहे। इन दोनों जिलों में 81.7 प्रतिशत वोट पड़ेे। वहीं (Voting Sonipat) सोनीपत में सबसे कम 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ।
(Haryana Panchayat Elections) अंबाला में वोट न देने पर चाकू मारा
इसके साथ अंबाला में वोट के पीछे विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा व उसके बेटे ने व्यक्ति पर चाकुओं से हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को (GMCH-32 Chandigarh) जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ भर्ती कराया गया। यहां व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही
मतदान के दौरान अंबाला के गांव बुढिया के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की वजह वोटर लिस्ट में 77 मतदाताओं को शामिल करना रही। बताया गया कि गांव की लिस्ट में नए 77 वोटर शामिल किए गए थे। (Village Voter) ग्रामीणों ने इन वोटरों का विरोध जताया। ग्रामीण वोट न डालने देने पर अड़े हुए थे। हंगामे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी और मुलाना थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया, उसके बाद विवाद शांत हुआ।
(Haryana Panchayat Elections) करनाल में पुलिसकर्मी को पीटा
करनाल के एक गांव में वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ। गांव डेरा संजय नगर में उम्मीदवारों के (Polling Both) मतदान केंद्र में जाने के विरोध में दोपहर बाद जमकर बवाल हुए। जिसमें पुलिसकर्मी और उम्मीदवार की आसपास में हाथापाई भी हुई। (Haryana Police) पुलिसकर्मी ने कैंडिडेट पर घेर कर पीटने के आरोप लगाए। जबकि उम्मीदवार का आरोप है पुलिसकर्मी दूसरे उम्मीदवारों से पैसे ले रहा था। सूचना मिलते ही ष्ठस्क्क मौके पर पहुंचे। पिछले करीब 45 मिनट तक वोटिंग बंद रही।
(Haryana Panchayat Elections) अंबाला में पूर्व सरपंच ने किया हमला
इसके साथ अंबाला जिले में मतदान के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। आरोप हैं कि सरपंच पद की प्रत्याशी महिला के पति मनजीत सिंह उर्फ पप्पू पोलिंग बूथ पर वोटर से पहले खुद बटन दबा रहा था, जिसका दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र कौर के समर्थकों ने विरोध किया।इस पर उसने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। रॉड से वार किए गए, जिससे शिंगारा सिंह और प्रीतम सिंह को चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: