Haryana Panchayat Election Result 2022: जिला परिषद चुनाव में आजाद उम्मीदवारों की धुआंदार जीत
Haryana Panchayat Election Result 2022
पंचकूला के चार खंड कालका, मोरनी , रायपुररानी ,बरवाला में कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत की मतगणना जारी है
अर्थ प्रकाश संवाददाता पंचकूला, 27 नवंबर: Haryana Panchayat Election Result 2022: जिला परिषद के चुनाव में आजाद उम्मीदवारों ने धुआंदार जीत दर्ज की(Candidates registered landslide victory) है। परिषद चुनाव की सभी बड़ी पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और जजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत(victory of candidates) से संतोष करना पड़ा है। जीत की खुशी में प्रत्याशियों के समर्थक जमकर नाच गाना कर रहे हैं। कालका में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अपनी जीत का श्रेय विधायक प्रदीप चौधरी और चन्द्र मोहन को दे रहे हैं। उम्मीदवारों की जीत का जश्न पूरे शुमार पर है। चुनाव से जुड़े नतीजों की आ रही सूचना के मुताबिक कालका वार्ड नम्बर 1 से आजाद उम्मीदवार मनदीप सिंह की जीत हुई। मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 6319 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की। कालका वार्ड नम्बर 2 से राजिंदर सिंह आजाद उमीदवार जीते हैं। उन्होंने सबसे अधिक 4239 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की। कालका के वार्ड नम्बर 3 से जेजेपी समर्थित मोनिका देवी ने जीत दर्ज की। मोनिका देवी ने सबसे अधिक 4508 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की। वार्ड नम्बर 4 मोरनी से सुनील शर्मा आजाद उम्मीदवार जीते है। उन्होंने सबसे अधिक 4893 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की। वहीं वार्ड नम्बर 5 मोरनी से जेजेपी समर्थित आजाद उम्मीदवार रोमा देवी ने धुआंदार जीत हासिल की।रोमा देवी ने सबसे अधिक 2211 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
बरवाला से वार्ड नम्बर 6 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बलविंदर जीते हैं। उन्होंने सबसे अधिक 7537 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की। जबकि बरवाला के वार्ड नम्बर 7 से आजाद उम्मीदवार पूजा ने जीत दर्ज की। पूजा रानी ने सबसे अधिक 4116 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
रायपुररानी के वार्ड नम्बर 8 की मतगणना में आखरी ईवीएम में प्रॉब्लम आने के चलते वार्ड नंबर 8 की मतगणना रोकी गयी है।
रायपुररानी के वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुदर्शन रेनू ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सबसे अधिक 4520 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
ब्लॉक समिति की मतगणना जारी
जिला परिषद की मतगणना के बाद ब्लॉक समिति के सदस्यों को लेकर मतगणना शुरू होगी। पंचकूला के चार खंड कालका, मोरनी , रायपुररानी ,बरवाला में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।
यह पढ़ें: