हरियाणा में बुजुर्ग महिला का दावा; कहा- पोलिंग बूथ पर बैठे शख्स ने ही मेरा वोट डाला, उसने मेरी मर्जी के खिलाफ कमल का बटन दबाया
Haryana Old Woman Claim Other Person Cast Her Vote At Polling Booth
Haryana Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण में आज हरियाणा की कुल 10 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। अलग-अलग पोलिंग बूथों पर लोग लाइन में लगकर अपना वोट डाल रहे हैं। लेकिन इस बीच कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के मिर्जापुर में एक बुजुर्ग महिला से बीजेपी को जबरदस्ती वोट डलवाने का मामला सामने आया है। यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है और इस पर सियासी बवाल भी खड़ा हो रहा है।
दरअसल, बुजुर्ग महिला का नाम नारायणी देवी है। नारायणी देवी का दावा है कि वह अपना वोट अपने आप से नहीं डाल पाईं। पोलिंग बूथ पर उनकी मर्जी के खिलाफ किसी और के द्वारा उनका वोट डाला गया। नारायणी देवी का कहना है कि, उनके साथ ऐसा क्यों किया गया? वह अपनी मर्जी से वोट डालना चाहती थीं।
मेरी मर्जी के खिलाफ कमल का बटन दबाया
नारायणी देवी का आरोप है कि, जब वह पोलिंग बूथ पर पहुंचीं तो अंदर ईवीएम के पास बैठे एक शख्स ने खुद से ही उनका वोट डाल दिया। जबकि उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। नारायणी देवी ने बताया कि, उस शख्स ने ईवीएम पर कमल का बटन दबाया। जबकि वह कमल को वोट नहीं देना चाहती थीं। उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देना था। उन्हें झाड़ू का बटन दबाना था।
यह मामला जांच का विषय
नारायणी देवी के इस दावे पर सियासी बवाल खड़ा होना तय है। वहीं साथ ही यह पूरा मामला जांच का विषय भी है। अगर इस प्रकार का काम किया गया है तो चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेते हुए इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए.
बुजुर्ग महिला को सुनिए