हरियाणा में चुनाव के बीच भीषण गैंगवार; इस गैंगस्टर के भाई समेत 3 लोगों का मर्डर, 2 घायल, दूसरे गैंग ने अंधाधुंध दागीं गोलियां
Haryana News Gang War Big Incident in Rohtak Three Murders
Rohtak Gang War Incident: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भीषण गैंगवार की घटना हुई है। रोहतक में सोनीपत रोड के बलियाना मोड़ स्थित शराब ठेके पर वीरवार देर रात तीन बाइक से आए सात से आठ बदमाशों ने वहां अचानक अंधाधुंध गोलियां दागीं। बदमाशों ने मौके पर गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत 3 लोगों का मर्डर किया।
वहीं गोलीबारी में 2 अन्य युवक घायल हो गए। सभी युवक बोहर गांव के रहने वाले हैं। गोलियां लगने से बोहर निवासी 30 वर्षीय जयदीप, 37 वर्षीय अमित उर्फ मोनू (सुमित प्लोटरा का भाई) और 28 वर्षीय विनय की मौत हुई है। जबकि 29 वर्षीय घायल अनुज व 32 वर्षीय मनोज का इलाज चल रहा है। दोनों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद जहां बदमाश मौके से फरार हो गए थे तो इसके बाद गोलियां लगने से खून से लथपथ पड़े सभी युवकों को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में लाया गया था। लेकिन यहां डॉक्टरों ने जयदीप, अमित व विनय को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुज व मनोज पैरों में गोली लगने से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।
राहुल बाबा गैंग ने वारदात की जिम्मेदारी ली
इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर राहुल बाबा गैंग ने ली है। राहुल बाबा गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया । जिसमें लिखा गया- जो भी हुआ है, उसकी पूरी ज़िम्मेदारी राहुल बाबा गैंग लेता है। जय भवानी! पोस्ट में आगे लिखा गया- रोहतक शहर का बाप बाबा था और आगे रहेगा। जो भी बीच में आयेगा, वो मार दिया जाएगा। सब ध्यान से रहें अपने आगे-पीछे देख के।
जमानत पर बाहर चल रहा गैंगस्टर राहुल बाबा
बताया जा रहा है राहुल बाबा इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहा है और वह दो दिन पहले एक जन्मदिन की पार्टी में भी शामिल हुआ था। शराब ठेके पर यह वारदात बदले के लिए की गई मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि, महीनों पहले सुनारिया जेल में राहुल बाबा पर हमला हुआ था। दिसंबर 2023 में सुनारिया जेल में दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान चार बंदियों ने जेल कैंटीन के पास राहुल बाबा को चाकुओं और सुओं से बुरी तरह से गोद दिया था। हमले में घायल राहुल को पीजीआई में दाखिल कराया गया था। इस हमले का आरोप सुमित उर्फ प्लोटरा गैंग पर लगा था। जिसके बाद अब गैंगस्टर राहुल बाबा गैंग और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच गैंगवार में 3 लोगों का मर्डर कर दिया गया।
इलाके में दहशत, पुलिस ने कार्रवाई में जुटी
बताया जाता है कि, वीरवार रात 10 बजे के करीब वारदात में मारे गए सभी युवक शराब ठेके पर बैठे थे। इस दौरान अचानक से बाइक पर सवार होकर ये बादमाश आए और पूछा मोनु कौन है। इसके बाद बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। बदमाशों ने किसी को हिलने तक का मौका नहीं दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। बदमाशों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है। वह फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि, पुलिस जांच-पड़ताल के साथ बदमाशों की धरपकड़ के लिए तेज कार्रवाई कर रही है।