Navy Officer Killed: पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा के नेवी अफसर की हत्या; लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 16 अप्रैल को हुई थी शादी

पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा के नेवी अफसर की हत्या; 26 साल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 16 अप्रैल को हुई थी शादी, पत्नी संग थे

Haryana Newly Married Navy Officer Vinay Narwal Killed in Pahalgam Terror Attack

Haryana Newly Married Navy Officer Vinay Narwal Killed in Pahalgam Terror Attack

Navy Officer Killed in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने हर भारतीय का सीना छलनी कर दिया है। आतंकियों की गोली सिर्फ उन पर्यटकों को ही नहीं लगी। बल्कि उस हमले का दर्द आज हर भारतीय के दिल में है। इस हमले से पूरा देश दहला हुआ है। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था। लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया।

आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। वहीं नई-नई शादी कर अपनी पत्नी संग कश्मीर में हनीमून मनाने पहुंचे भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। विनय नरवाल की उम्र अभी 26 साल थी और इसी महीने 16 अप्रैल को उनकी शादी गुरुग्राम की हिमांशी से हुई थी। इसके बाद 19 अप्रैल को करनाल में रिसप्शन पार्टी भी रखी गई थी।

बताया जाता है कि, 21 अप्रैल को ही दोनों हनीमून के लिए कश्मीर रवाना हुए थे। विनय नरवाल को जब आतंकियों ने गोली मारी तो विनय नरवाल के शव के पास बैठी हिमांशी की तस्वीर पूरे देश में सबसे ज्यादा वायरल हुई। यह तस्वीर झकझोर देने वाली थी और अपनेआप में दर्दनाक मंजर की पूरी कहानी बयां कर रही थी। आतंकियों ने हिमांशी को गोली नहीं मारी। हिमांशी का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें हिमांशी ने बताया था कि, वह दोनों भेलपूरी खा रहे थे, इसी बीच आतंकी आए और हिंदू जानकर विनय को गोली मार दी।

Navy Officer Killed in Pahalgam

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे

हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल इस समय कोच्चि में पोस्टेड थे। वह शादी को लेकर छुट्टी पर आए हुए थे। विनय नरवाल की हत्या से उनके पूरे परिवार में मातम पसर गया है। साथ ही हरियाणा और पूरे देश के लोग भी सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं। भारतीय नौसेना ने भी शोक व्यक्त किया है। भारतीय नौसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया- एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, CNS और भारतीय नौसेना के सभी कार्मिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए।

भारतीय नौसेना ने कहा, ''हम इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भारतीय नौसेना भी हिंसा के इस जघन्य कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

कश्मीर आतंकी हमले में IB ऑफिसर की हत्या; धर्म जानकर आतंकियों ने गोली मारी, पत्नी और बच्चों के सामने ही मौत के घाट उतारा

CM सैनी ने परिवार से बात की

इधर हरियाणा सीएम नायब सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की है और दुख व्यक्त किया है। वहीं हरियाणा बीजेपी ने भी बयान जारी करते हुए कहा, ''पहलगाम में आतंकी हमले में 26 वर्षीय हरियाणा के वीर सपूत, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। सिर्फ 6 दिन पहले उनकी शादी हुई थी। धर्मपत्नी के साथ जम्मू-कश्मीर में पहलगाम घूमने गए थे और इस दौरान हमले का शिकार हो गए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।''