Haryana Ministers Portfolios: हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा

हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में

 Haryana New Ministers Portfolios Anil Vij CM Nayab Saini Delhi News

Haryana New Ministers Portfolios Anil Vij CM Nayab Saini Delhi News

Haryana Ministers Portfolios: हरियाणा की नई सरकार का गठन तो हो गया। सीएम समेत मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली। लेकिन सीएम और मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में बड़ी देरी हो गई। 17 अक्टूबर को सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था और तबसे आज तीसरे दिन तक विभाग नहीं बांटे जा सके हैं। इस देरी के पीछे कई अहम कारण भी माने जा रहे हैं। चर्चा है कि, मंत्री अपने पास मनपसंद विभाग रखने के लिए लॉबिंग में लगे हुए हैं या यूं कहें कि अड़े हुए हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो अनिल विज अपने पास फिर से गृह मंत्रालय चाहते हैं। विज चाहते हैं कि, अगर वह सीएम नहीं बने तो कम से कम सीएम के बाद सबसे पावरफुल तो रहें। मालूम रहे कि, अनिल विज हरियाणा सरकार में मनोहर लाल के सीएम रहते गृह के साथ-साथ स्वास्थ्य और शहरी निकाय विभाग का भी जिम्मा संभाल चुके हैं। एक बार जब विज से गृह विभाग लेकर सीएम को देने की चर्चाएं उठीं थीं तो इस पर विज का कड़ा रुख देखने को मिला था। जिसके बाद विज से गृह विभाग लेने की तमाम चर्चाएं शांत पड़ गईं।

पावर मिलते ही पुराने अंदाज में अनिल विज; पहली ही मीटिंग में अधिकारियों पर तमतमाए, बोले- वापस जाओ, मैं क्या पहली बार मंत्री बना हूं

सीएम से मिल रहे मंत्री

फिलहाल, इस बार विभाग आवंटन के बीच मंत्रियों में हलचल तेज है। इस बीच सीएम नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम बीते शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली के लिए निकल गए थे। आज सीएम के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है। माना जा रहा है कि, मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम दिल्ली में बीजेपी हाईकमान के पास बातचीत करने पहुंचे हैं। आज सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा चुनाव के प्रभारी रहे धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात की है। जल्द ही हरियाणा में मंत्रियों को उनके विभाग मिल सकते हैं।

हरियाणा के इन मंत्रियों को ये विभाग संभव

सीएम नायब सैनी अपने पास सबसे ज्यादा विभाग रखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह और वित्त के साथ-साथ अन्य अहम विभाग सीएम अपने पास रख सकते हैं। जबकि अनिल विज को शहरी निकाय व उच्च शिक्षा विभाग देने की चर्चा है। हालांकि, विज को वित्त विभाग देने की बात भी चल रही है। वहीं महीपाल ढांडा को कृषि एवं पशुपालन विभाग, विपुल गोयल को उद्योग, श्रुति चौधरी को आबकारी एवं कराधान विभाग दिया जा सकता है।

इसी प्रकार डॉ. अरविंद शर्मा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, श्याम सिंह राणा को सहकारिता विभाग दिया जा सकता है। गौरव गौतम को शिक्षा, कृष्ण बेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राव नरवीर को पीडब्ल्यूडी, कृष्ण पंवार को बिजली व जेल के अलावा आवास, रणबीर गंगवा को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजेश नागर को खाद्य एवं आपूर्ति व आरती राव को खेल के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग मिल सकता है।

हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिला। अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है।

हरियाणा CM नायब सैनी की कड़ी चेतावनी; बोले- प्रदेश छोड़ दें बदमाश या फिर... मुख्यमंत्री ने 2 ऑप्शन दिए, VIDEO यहां देखिए