हरियाणा में ये विधायक बनेंगे मंत्री! फोन पहुंचने शुरू, पंचकूला में नायब सैनी के साथ शपथ ग्रहण, PM मोदी समेत कई दिग्गज हो रहे शामिल
Haryana New Ministers Oath CM Nayab Singh Oath Ceremony News
Haryana New Ministers Oath: हरियाणा सीएम के तौर पर नायब सैनी तो फाइनल हो गए लेकिन अब सबकी नजर नायब के मंत्रिमंडल पर है। यानि हरियाणा की इस नई सरकार में वो कौन से चेहरे होंगे, जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, कुछ ही समय में मंत्रियों को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं इससे पहले यह माना जा रहा है कि, नायब सैनी के साथ 10 से 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। मंत्रिमंडल में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश होगी।
ये विधायक खास चर्चा में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री बनने वाले विधायकों में अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महीपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, कृष्ण बेदी, रणबीर गंगवा, गौरव गौतम, श्याम सिंह राणा, राजेश नागर, श्रुति चौधरी, कृष्ण मिड्डा, सुनील सांगवान और कृष्णा गहलोत के नाम की चर्चा है। इसके अलावा राव इंद्रजीत के खेमे से आरती राव, बिमला चौधरी व लक्ष्मण यादव को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इनमें से कितने मंत्री बनेंगे। ये समय पर देखने वाली बात होगी। आपको यह मालूम रहे कि, हरियाणा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम कुल 14 मंत्री ही रह सकते हैं।
लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सैनी
नायब सैनी आज लगातार दूसरी बार हरियाणा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह कल बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए थे। जिसके बाद सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सैनी के साथ इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सैनी के एक बार हरियाणा सीएम बनने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थक जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पंचकूला के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
प्रधानमंत्री मोदी शपथ समारोह में आएंगे
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा ग्राउंड में नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ग्रैंड होने वाला है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी-एनडीए के कई शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा देशभर से बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होने पहुंचे हैं। वहीं कई VVIP और VIP हस्तियों के साथ हजारों की संख्या में आम लोग भी शपथ समारोह में पहुंचने वाले हैं।