Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा CM के शपथ समारोह को ग्रैंड बनाने की तैयारी; पंचकूला सेक्टर 5 नो फ्लाइंग जोन घोषित
BREAKING
हरियाणा Exit Poll पर मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान; कहा- ये नॉनसेंस, हमारी गिनती ही 8:30 शुरू हुई, रुझान 8:05 पर कैसे आ गए? 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान; पंजाब समेत 15 राज्यों में होगी वोटिंग, राहुल गांधी ने छोड़ी थी वायनाड सीट महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया चुनावी शेड्यूल, कब वोटिंग और कब रिजल्ट, देखें हरियाणा CM के शपथ समारोह को ग्रैंड बनाने की तैयारी; पंचकूला सेक्टर 5 नो फ्लाइंग जोन घोषित, 15000 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था कालोनाइज़रों के लंबित कार्यों के निपटारे के लिए पहली बार 16 अक्टूबर को लगेगा विशेष कैंप: हरदीप सिंह मुंडिया

हरियाणा CM के शपथ समारोह को ग्रैंड बनाने की तैयारी; पंचकूला सेक्टर 5 नो फ्लाइंग जोन घोषित, 15000 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था

 Haryana New Government CM Oath Ceremony PM Modi Panchkula Visit

Haryana New Government CM Oath Ceremony PM Modi Panchkula Visit

Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। 17 अक्टूबर को इस नई सरकार का गठन हो जाएगा। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा ग्राउंड में हरियाणा सीएम और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं इस बार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने की तैयारी चल रही है। बीजेपी चाहती है कि, जब हरियाणा की जनता ने उसे शानदार जनादेश दिया है तो उतना ही शानदार शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होना चाहिए। जिसमें बीजेपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी खुशी इजहार करने का मौका मिल सके और साथ ही हरियाणा की जनता भी जीत के इस जश्न का हिस्सा बने।

बता दें कि, एक तरफ जहां हरियाणा सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज चौहान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत केंद्र के कई मंत्रियों के साथ एनडीए दलों के नेता और बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपीज शामिल होंगे तो वहीं आम लोगों के लिए समारोह स्थल पर करीब 15000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि, हरियाणा के सभी 22 जिलों से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए लोग पहुंचेंगे। इन लोगों में बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे।

मेहमानों और आम लोगों के लिए बनाए गए 10 एंट्री गेट

पंचकूला दशहरा ग्राउंड में करीब 15 एकड़ में फैले इस समारोह स्थल में 10 एंट्री गेट मेहमानों और आम लोगों के लिए बनाए गए हैं। समारोह स्थल पर बैठने के लिए 3 तरह का सीटिंग प्लान है। समारोह स्थल में स्टेज एरिया के सामने करीब 120 फुट चौड़ा और करीब 200 फुट लंबा सीटिंग प्लान वीवीआईपी, वीआईपी के बैठने के लिए बनाया गया है। वहीं दाईं ओर 40 फुट चौड़ा 60 फूट लंबा और बाई ओर 40 फुट चौड़ा और 132 फुट लंबा सीटिंग प्लान लोगों के लिए बनाया गया है। 

पंचकूला सेक्टर 5 नो फ्लाइंग जोन घोषित

हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर एनएसजी समेत हरियाणा पुलिस, सीआईडी, डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड मुस्तैद है। पंचकूला सेक्टर 5 को पूरी तरह से नो फ्लाइंग जोन एरिया घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही मंगलवार सुबह से ही समारोह स्थल और आसपास चप्पे-चप्पे पर जांच की जा रही है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अन्य सभी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने आज चंडीगढ़ में बैठक भी की। जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और कार्यवाहक सीएम नायब सैनी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।

 

14 एलईडी स्क्रीन पर पीएम होंगे लाइव

मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की लाइव कवरेज के लिए समारोह स्थल पर कुल 14 बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। एलईडी स्क्रीन पूरे सीटिंग एरिया और एंट्री व एग्जिट पॉइंट पर लगी होंगी। लोग मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण और पीएम मोदी के सम्बोधन को लाइव देख सुन सकेंगे। बता दें कि, समारोह स्थल की एंट्री के ठीक सामने सेक्टर 8 और 9 के कमर्शियल सेंटर की पार्किंग को वीआईपी पार्किंग में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए पार्किंग एरिया की कार्पेटिंग की जा रही है। वहीं सेक्टर 5 में होटल और अन्य कमर्शियल प्वाइंट की पार्किंगें भी दुरुस्त की जा रही हैं।

 

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 को

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने जा रहा है। इससे पहले शपथ ग्रहण के लिए 15 अक्टूबर की तारीख सामने आई थी। जबकि पहले 12 अक्टूबर की तारीख भी तय की गई थी। लेकिन अब फाइनल तारीख 17 अक्टूबर है। इस दिन पंचकूला में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे से होगा। जहां सीएम समेत तमाम मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए आएंगे।

नायब सैनी ही होंगे CM, 2 डिप्टी CM बनाए जा सकते

रिपोर्ट्स की माने तो हरियाणा में नायब सैनी ही अगले सीएम बनने जा रहे हैं। सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा सीएम पद की शपथ लेंगे। नायब सैनी इस समय हरियाणा के कार्यवाहक CM की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। नायब सैनी के साथ 2 डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। डिप्टी CM के लिए अनिल विज का नाम भी चर्चा में है। वहीं अनिल विज का नाम विधानसभा स्पीकर बनाए जाने को लेकर भी चर्चा में आ रहा है।

10 मंत्री ले सकते हैं शपथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा कैबिनेट के लिए 10 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। राव इंद्रजीत के खेमे से 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं। बिमला चौधरी व लक्ष्मण यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य विधायकों में श्याम सिंह राणा, अरविंद शर्मा, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, महीपालम ढाडा, रणबीर गंगवा, विपुल गोयल, सुनील सांगवान मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। यह मालूम रहे कि, हरियाणा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम कुल 14 मंत्री ही रह सकते हैं।

हरियाणा में BJP को 48 सीटें, बहुमत पार

हरियाणा का चुनावी रिजल्ट चौंकाने वाला है। कांग्रेस लहर के दावे और तमाम एग्जिट पोल फेल साबित हुए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस को 37 सीटों पर समेट दिया। जबकि बीजेपी ने बहुमत पार कर 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। हरियाणा में किसी भी पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए कुल 46 सीटों की जरूरत होती है। बता दें कि, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 3 सीटों पर आजाद उम्मीदवार जीते हैं। वहीं तीनों आजाद उम्मीदवारों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है।