नायब सैनी ने निभाया अपना वादा; CM पद की शपथ से पहले जारी करवाएंगे 24 हजार सरकारी भर्तियों का रिजल्ट, EC ने लगाई थी रोक
Haryana New CM Nayab Saini Recruitments Result Announcement Update
Haryana New CM Nayab Saini: नायब सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सैनी को BJP विधायक दल का नेता चुना गया है। जिसके बाद वह कल 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं सीएम पद की शपथ लेने से पहले नायब सैनी ने हरियाणा के युवाओं से चुनाव के दौरान किया अपना वादा याद कर लिया है और उसे पूरा करने जा रहे हैं।
सीएम मनोनीत होने के बाद नायब सैनी ने ऐलान किया है कि, वह CM पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले वह 24 हजार सरकारी भर्तियों का रिजल्ट जारी करवाएंगे। सैनी ने कहा कि, आयोग की तरफ से इन 24 हजार सरकारी भर्तियों का रिजल्ट तैयार है। कल जब वह शपथ लेंगे तो उसके पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सैनी का कहना है कि, वह जनता से किए अपने सभी वादों को पूरा करेंगे और जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
नायब सैनी बोले; मैंने कहा था- पहले रिजल्ट जारी होगा, फिर शपथ लूंगा
24 हजार सरकारी भर्तियों का रिजल्ट जारी करने को लेकर नायब सैनी ने कहा कि, मैंने संकल्प लिया था कि सीएम पद की शपथ बाद में लूंगा पहले 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दूंगा। अब मैं अपने उसी वादे को पूरा करने जा रहा हूं। वादे को पूरा करते हुए शपथ से पहले रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। नायब सैनी ने कहा कि, विपक्षी ने चुनाव आयोग से शिकायत करके रिजल्ट पर रोक लगवा दी थी। लेकिन बीजेपी जो कहती है वो करती है।
मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा पहले 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दूंगा।
वादे को पूरा करते हुए कल नतीजे घोषित किए जाएंगे।भाजपा जो कहती है वो करती है। pic.twitter.com/GEThJekeMa