Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates: AAP ने भी यहां से चेयरमैन पद पर जमाया कब्जा, देखें कहां से मार ली बाजी
Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates
Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates: हरियाणा निकाय चुनाव 2022 का आज परिणाम घोषित हो रहा है| ज्ञात रहे कि, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए बीते 19 जून को वोट डाले गए थे| तो आइये अब जानते हैं कि कहां से कौन उम्मीदवार बाजी मार रहा है...
Haryana Municipal Election Result 2022 Live Updates ....
- जिला कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद नगर पालिका से AAP चेयरमैन उम्मीदवार निशा गर्ग की जीत
- AAP ने रतिया के वार्ड-5 और वार्ड-12 व सोहना के वार्ड नं -1 से भी जीत दर्ज की
- जिला यमुनानगर में सढ़ौरा नगर पालिका से भाजपा की शालिनी शर्मा की जीत
- शाहबाद नगर पालिका से जननायक जनता पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार गुलशन की जीत
- नूंह नगरपरिषद में जजपा नेता संजय मनोचा ने गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर चेयरमैन का चुनाव जीता उचाना से चैयरमेन पद के उम्मीदवार विकास काला ने जीत दर्ज की
- कुंडली नगरपालिका में बीजेपी पार्टी की चेयरमैन पद की उम्मीदवार शिमला देवी ने जीत हासिल की
- गन्नौर नगरपालिका से भाजपा के अरुण त्यागी बने चेयरमैन
- गोहाना नगर परिषद से बीजेपी की चेयरमैन उम्मीदवार रजनी बिरमानी की जीत दर्ज
- चरखी दादरी नगर परिषद से भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार बख्शी राम सैनी ने जीत दर्ज की
- बावल नगर परिषद से कांग्रेस ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की
- पिहोवा नगर परिषद से बीजेपी की चेयरमैन उम्मीदवार आशीष चक्रपाणि ने जीत हासिल की
- मंडी डबवाली नगर परिषद से इनेलो समर्थित टेक चंद छाबड़ा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव
18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में हुआ था चुनाव ....
बतादें कि, हरियाणा में 18 नगर परिषद (भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ़, कैथल, नारनौल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना, सोहना, हांसी, नरवाना, जींद, पलवल, होडल, गोहाना व मंडी डबवाली) और 28 नगर पालिकाओं (नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, सफीदों, उचाना, घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग, असंध, चीका, राजौंद, महेंद्रगढ़, नांगल-चौधरी, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, इस्माइलाबाद, शाहबाद, पिहोवा, लाडवा, समालखा, महम, बावल, गन्नौर, कुंडली, ऐलनाबाद, रानियां व सढ़ौरा के लिए वोटिंग हुई थी|