Haryana: हरियाणा में आचार संहिता हटी; 16 अगस्त से लागू थी, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इलेक्शन कमीशन ने हटाई

हरियाणा में आचार संहिता हटी; 16 अगस्त से लागू थी, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इलेक्शन कमीशन ने हटाई, अधिसूचना जारी

Haryana Model Code of Conduct Removed Election Commission of India

Haryana Model Code of Conduct Removed Election Commission of India

Haryana Code of Conduct: हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इलेक्शन कमीशन ने अब आदर्श आचार संहिता हटा दी है। इलेक्शन कमीशन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई। जिसमें लिखा है कि, 16 अगस्त को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटाई जा रही है। क्योंकि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से सम्पन्न हो चुकी है और परिणाम जारी किया जा चुका है।

बता दें कि, हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी आचार संहिता हट गई है। आचार संहिता हटने के बाद अब सरकार के पास पूरी पावर आ जाएगी। सरकार किसी भी फैसले के लिए पूरी तरह से फ्री होगी। वहीं रुकी हुईं सरकारी भर्तियां फिर से शुरू हो सकेंगी। ज्ञात रहे कि, हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक फेज में सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए 3 फेज में वोटिंग कराई गई। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनावी परिणाम 8 अक्टूबर को जारी किया गया।

हरियाणा में BJP को 48 सीटें, बहुमत पार

हरियाणा का चुनावी रिजल्ट चौंकाने वाला है। कांग्रेस लहर के दावे और तमाम एग्जिट पोल फेल साबित हुए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस को 37 सीटों पर समेट दिया। जबकि बीजेपी ने बहुमत पार कर 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। हरियाणा में किसी भी पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए कुल 46 सीटों की जरूरत होती है। बता दें कि, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 3 सीटों पर आजाद उम्मीदवार जीते हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बनाई है।

Haryana Model Code of Conduct Removed Election Commission of India