हरियाणा में विधायक का भाई गिरफ्तार; मध्य प्रदेश से पहुंची पुलिस और उठा लिया, जानिए क्या है पूरा मामला?
Haryana MLA Balraj Kundu Brother Arrested
Haryana MLA Balraj Kundu Brother Arrested: हरियाणा में एक विधायक (MLA) के भाई की गिरफ्तारी हुई है| दरअसल, हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) द्वारा गिरफ्तार किया गया है| मध्य प्रदेश पुलिस ने शिवराज कुंडू को गुरुग्राम के सेक्टर-50 इलाके से गिरफ्तार किया| बताया जा रहा है कि, बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू पर मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं| जिन पर जांच करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई की है|
कंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में धोखाधड़ी
रिपोर्ट्स के अनुसार, महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (MLA Balraj Kundu) और गिरफ्तार किए गए उनके भाई शिवराज कुंडू केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक हैं। बताया जा रहा है कि, कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश में कंस्ट्रक्शन के ठेके लिए जाते हैं| जहां ठेके के दौरान ही कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप है और शिवराज कुंडू का नाम सामने आया है| हालांकि, कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में विधायक बलराज कुंडू से भी पूछताछ कर सकती है।
सोमवार देर शाम हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज कुंडू की गिरफ्तारी सोमवार देर शाम हुई| मध्य प्रदेश पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया| मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी| स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ही मध्य प्रदेश पुलिस ने शिवराज कुंडू को गिरफ्तार किया|
अन्य खबरें भी देखिए...