Haryana Minister Car Tire Burst| हरियाणा के मंत्री देवेंद्र बबली के साथ हादसा; राजस्थान से लौट रहे थे, अचानक कार का टायर फटा

हरियाणा के मंत्री देवेंद्र बबली के साथ हादसा; राजस्थान से लौट रहे थे, अचानक कार का टायर फटा, बाल-बाल बचे

Haryana Minister Devendra Singh Babli Car Tire Burs

Haryana Minister Devendra Singh Babli Car Tire Burst

Haryana Minister Car Tire Burst: हरियाणा में जेजेपी नेता और पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के साथ बीती रात एक हादसा हो गया. हालांकि, इस हादसे में उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बबली बाल-बाल बचे हैं। बताया जाता है कि, देवेंद्र सिंह बबली राजस्थान के सीकर में आयोजित जननायक जनता पार्टी (JJP) की रैली में पहुंचे हुए थे। वहीं रैली समापन के बाद जब वह वापस हरियाणा के सिरसा की तरफ आ रहे थे तो उनकी कार का एक टायर अचानक फट गया।

गनीमत यह रही कि, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। नहीं तो क्या होता पता नहीं? बहराल, इस बचाव में ड्राइवर की सूझबूझ अहम रूप से काम आई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं कार का टायर फटने के बाद बबली दूसरी कार से सिरसा के लिए रवाना हुए।

Minister Devendra Singh Babli
Minister Devendra Singh Babli

 

हरियाणा के अन्य मंत्री भी हो चुके हैं हादसे का शिकार

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काफिला भी इससे पहले दो बार हादसे का शिकार हो चुका है। एक बार दुष्यंत चौटाला उचाना के लिए निकले हुए थे कि इसी बीच पिहोवा में उनके काफिले के साथ अचानक हादसा हो गया था। हाइवे पर काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं। हालांकि, इस हादसे में दुष्यंत चौटाला बिलकुल सुरक्षित रहे थे। हादसे में सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं थीं। इसके अलावा दुष्यंत के काफिले के साथ दूसरा हादसा हिसार के ढंढूर- अग्रोहा के बीच हुआ। यहां रात करीब 11 बजे धुंध के चलते काफिले के साथ हादसा हो गया था।

इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज भी पिछले दिनों बाल-बाल बचे। एक बार तो गृहमंत्री अनिल विज की कार बहादुरगढ़ स्थित केएमपी पर हादसे का शिकार हो गई थी। एक ट्रक की टक्कर लगने के बाद काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही मंत्री विज की गाड़ी से टकरा गई थी। हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई थी। वहीं दूसरे हादसे में विज KMP हाईवे पर अपनी सरकारी मर्सिडीज बेंज E 200 में सवार थे। लेकिन अचानक से इस मर्सिडीज गाड़ी का शॉकर टूट गया और टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। वो तो गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ी की स्पीड कम थी। साथ ही गाड़ी चालक ने तत्काल शॉकर टूटने पर ध्यान दे लिया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। अनिल विज अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे।

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की गाड़ी टकराई

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो चुकी है। हुड्डा जब अपने काफिले के साथ हिसार आ रहे थे तो इस दौरान एक काफिले के सामने अचानक से एक जानवर आ गया। जहां उसको बचाने के चक्कर में हुड्डा की गाड़ी की टक्कर हो गई थी। हालांकि, हादसे में हुड्डा बिलकुल सुरक्षित रहे। गाड़ी के एयरबैग खुलने से वह बाल-बाल बच गए थे। लेकिन हादसे में हुड्डा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था।