हरियाणा के कई IAS-IPS अब ACB की रडार पर; विजय दहिया की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन की टीम, गिर सकती है गाज
Haryana Many IAS-IPS on ACB Radar Investigation Action After Arresting IAS Vijay Dahiya
Haryana IAS-IPS on ACB Radar: हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की गिरफ्त में हैं। बीते मंगलवार को एसीबी ने दहिया को गिरफ्तार किया। आईएएस विजय दहिया की गिरफ्तारी हरियाणा कौशल विकास निगम (HSDM) रिश्वत कांड में की गई है। दहिया पर आरोप है कि उन्होने विभाग में रहते हुए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी। बता दें कि, इस मामले में दहिया कई दिनों तक अंडर ग्राउंड रहे। इस दौरान उन्होने पंचकूला कोर्ट से लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक अग्रिम जमानत याचिकाएं दाखिल कीं।
वहीं दहिया की गिरफ्तारी के बाद अब बड़ी खबर यह आ रही है कि, हरियाणा के करीब दर्जनभर आईएएस और कुछ आईपीएस समेत कई बड़े अधिकारी ACB की रडार पर हैं। जिन्हें लेकर एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को ऊपर सरकार से शक्ति करने का निर्देश है। जिसके बाद एसीबी की टीम तेजी से जांच में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जल्द ही उक्त अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। जिन पर गाज गिरती हुई देखी जा सकती है।
विजय दहिया की गिरफ्तारी की पूरी कहानी
आईएएस अधिकारी विजय दहिया की गिरफ्तारी, रिश्वत कांड के इस पूरे चक्र में एक महिला के बयान के चलते हुई है। पूनम चोपड़ा नाम की एक महिला ने आईएएस के नाम का खुलासा किया था। दरअसल, दहिया पर आरोप है कि उन्होंने HSDM में बिल क्लियर करने की एवज में रिश्वत मांगी। बताते हैं कि, करनाल के एक शख्स ने ACB को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी थी। शख्स ने बताया था कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाता है और इसी से संबंधित एक बिल पास कराने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। शख्स ने ACB को बताया था कि, जब वह बिल पास कराने के लिए कौशल विकास मिशन (HSDM) में गया तो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने उसे पूनम नाम की एक महिला के बारे में जानकारी दी और कहा कि पूनम उसका बिल पास करा देगी।
शख्स ने कॉन्टैक्ट किया तो....
इधर, शख्स ने जब पूनम से कॉन्टैक्ट किया तो उससे बिल पास कराने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी गई। जिसके बाद शख्स ने ACB को पूरी बात बताई। ACB भी पूनम को रंगे हाथ पकड़ना चाहती है जिसके चलते ACB के कहने पर शख्स रिश्वत के तौर पर 5 लाख में 3 लाख रुपए देने पहुंचा। वहीं ACB ने पहले से ही ट्रैप लगा लिया। इसके बाद जैसे ही शख्स ने पूनम को पैसे दिए तो ACB ने पूनम को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पूछताछ में पूनम ने लिया आईएएस का नाम
पूनम को गिरफ्त में लेने के बाद जब एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू की तो हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) में उच्च पद पर बैठे आईएएस अधिकारी विजय दहिया का नाम भी निकलकर सामने आया। जिसके बाद एसीबी ने अपनी रिपोर्ट में आईएएस को भी नामजद कर लिया था।