Haryana School Bus Accident- हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; स्कूल बस पलटने से कई बच्चों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; स्कूल बस पलटने से कई बच्चों की मौत, कई गंभीर हालत में अस्पताल लाए गए, चीख-पुकार मची

Haryana Mahendragarh School Bus Accident Many Students Died

Haryana Mahendragarh School Bus Accident Many Students Died

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां कनीना के उनहानी इलाके के नजदीक वीरवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 6 से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ बच्चों की हालत बेहद ज्यादा गंभीर है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। साथ ही आसपास के लोगों ने भी बच्चों को राहत पहुंचाने में मदद की। बताया जा रहा है कि, हादसे के समय बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे।

Haryana School Bus Accident

 

हादसे का सीन भयानक, चीख-पुकार मची

हादसे का शिकार हुई यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। वीरवार सुबह ये बस बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी। लेकिन उनहानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त रहा कि बच्चों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद जहां कई बच्चे बस में दबे-फंसे रहे तो वहीं कुछ बच्चे उछलकर सड़क पर भी गिरे और इसके बाद चीख-पुकार मच गई। खून से सने बच्चों को रोते-बिलखते देख हर किसी का कलेजा काँप गया। मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। थोड़ी ही देर में पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँच गई.

Haryana School Bus Accident

 

ईद की सरकारी छुट्टी पर स्कूल बंद नहीं किया

बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था। स्कूल में ईद की सरकारी छुट्टी नहीं की गई थी। बच्चों के अभिवावक भी स्कूल के इस रवैये से हैरान हैं और वह कह रहे हैं कि अगर आज स्कूल में ईद की छुट्टी होती तो इतना बड़ा ये हादसा नहीं होता। स्कूल के प्रति अभिवावको में रोष दिख रहा है। वहीं शिक्षा विभाग ने हादसे में संज्ञान लिया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने महेंद्रगढ़ उपायुक्त और महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक से जांच करने को कहा है. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों को समुचित इलाज मुहैया कराने की बात भी कही है.

Haryana School Bus Accident

 

बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर

जानकारी मिल रही है कि, इस स्कूल बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी। जहां इस तरह से स्कूल की यह बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. वहीं हादसे के पीछे बस चालक का नशे में होना भी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि, हादसे के दौरान चालक शराब पीकर बस चला रहा था। जिससे उसको स्पीड का अंदाजा नहीं हो पा रहा था। उसने तेज रफ्तार में बस चलाई और कंट्रोल न कर पाने के चलते यह हादसा कर दिया। फिलहाल, पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्कूल प्रबंधन से पूछताक्ष कर रही है।

Haryana School Bus Accident

 

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख जताया

इस हादसे पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख जताया है। मनोहर लाल ने लिखा- कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने की सूचना है। मैं सभी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शोक व्यक्त किया

हादसे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी शोक व्यक्त किया है। दुष्यंत चौटाला ने लिखा- महेंद्रगढ़ के उन्हानी गाँव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतक बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ करे। भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दे।

पूर्व सीएम हुड्डा ने दुख जताया

स्कूल बस हादसे पर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गहरा दुख जताया है। हुड्डा ने लिखा-नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है। इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

रणदीप सुरजेवाला ने 10 लाख मुआवजे की मांग की

काँग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बच्चों की मौत को लेकर 10 लाख मुआवजे की मांग की है। सुरजेवाला ने लिखा- बच्चों की हादसे मौत की खबर हृदय विदारक है। परमात्मा परिवारजनों को ये दुःख सहने की क्षमता दे और दिवंगत को अपने चरणों में स्थान दें।चोटिल छात्रों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए सरकार से आग्रह करता हूँ कि दिवंगत के परिवारों को 10 लाख प्रति परिवार व चौटिल छात्रों को 1 लाख का मुआवज़ा दें। साथ स्कूल बसों की सुरक्षा को भी रिव्यू करें।