हरियाणा निकाय चुनाव 2022: JJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिये किसे कहां से उम्मीदवार बनाया गया
Haryana Local Body Election 2022 JJP Declares Candidates
Haryana Local Body Election 2022 : हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद यहां राजनीतिक पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने लगी हैं| मंगलवार को जननायक जनता पार्टी यानि जेजेपी ने चेयरमैन पद के लिए अपने 8 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है| जेजेपी ने नगरपालिका उचाना, घरौंडा, चीका, शाहाबाद और नगरपरिषद जींद,बहादुरगढ़ ,भिवानी, नारनौल में चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के नाम उजागर किये हैं|
देखिये कहां से कौन उम्मीदवार...
नगरपालिका- चेयरमैन पद
उचाना - अनिल शर्मा
घरौंडा - विनोद पाल
चीका - रेखा रानी
शाहाबाद - गुलशन क्वात्रा
नगरपरिषद-चेयरमैन पद
जींद - रजनी अरोड़ा
बहादुरगढ़ - कविता राठी
भिवानी - शमां मान
नारनौल - कमलेश सैनी
बतादें कि, हरियाणा में 18 नगर परिषद (भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ़, कैथल, नारनौल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना, सोहना, हांसी, नरवाना, जींद, पलवल, होडल, गोहाना व मंडी डबवाली) और 28 नगर पालिकाओं (नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, सफीदों, उचाना, घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग, असंध, चीका, राजौंद, महेंद्रगढ़, नांगल-चौधरी, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, इस्माइलाबाद, शाहबाद, पिहोवा, लाडवा, समालखा, महम, बावल, गन्नौर, कुंडली, ऐलनाबाद, रानियां व सढ़ौरा) के लिए 19 जून को वोट डाले जायेंगे| सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे| इसके अलावा 22 जून को वोटों की गिनती होगी और वोटों की गिनती खत्म होते ही तत्काल हार-जीत डिक्लेयर कर दी जाएगी|
पूरा शेड्यूल एक नजर में ....
- 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी
- 30 मई से 4 जून तक नामांकन दाखिल होगा, समय सुबह 11 बजे 3 बजे तक रहेगा, 2 जून को छुट्टी रहेगी
- 6 जून को सुबह 11.30 बजे से नामांकनों की छटनी की जाएगी, उनका रिकॉर्ड देखा जायेगा
- 7 जून को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं, इसी दिन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट भी जारी हो जाएगी, साथ ही पोलिंग स्टेशन की लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी
- 19 जून को वोट पड़ेंगे
- 21 जून को कोई शिकायत तो दोबारा वोटिंग होगी
- 22 जून को फाइनल परिणाम और हार-जीत घोषित