हरियाणा निकाय चुनाव 2022: BJP ने जिला पंचकूला के कालका नगर परिषद प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखें विभिन्न वार्डों में किस-किसको टिकट
Haryana Local Body Election 2022 BJP Candidates
Haryana Local Body Election 2022 : हरियाणा निकाय चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने अब जिला पंचकूला के कालका नगर परिषद प्रत्याशियों की सूची जारी की है| जारी सूची में कालका के 30 अलग-अलग वार्डों में प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया गया है| वहीं, अभी वार्ड नंबर 22 में प्रत्याशी का नाम पेंडिंग रखा गया है| इस वार्ड में प्रत्याशी के नाम पर अभी मंथन चल रहा है| देखिये लिस्ट ....
इन नगर परिषदों में चेयरमैन पद के प्रत्याशियों का ऐलान....
बतादें कि, इससे पहले बीजेपी ने पिहोवा, लाडवा, घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग, असंध,राजौंद, गन्नौर और कुंडली नगर पालिकाओं के लिए चेयरमैन पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी|
पढ़ें यह खबर- BJP ने हरियाणा निकाय चुनाव 2022 के लिए घोषित किये अपने उम्मीदवार, देखें चेयरमैन पद के लिए किसे-किसे मैदान में उतारा
18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में चुनाव ....
बतादें कि, हरियाणा में 18 नगर परिषद (भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ़, कैथल, नारनौल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना, सोहना, हांसी, नरवाना, जींद, पलवल, होडल, गोहाना व मंडी डबवाली) और 28 नगर पालिकाओं (नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, सफीदों, उचाना, घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग, असंध, चीका, राजौंद, महेंद्रगढ़, नांगल-चौधरी, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, इस्माइलाबाद, शाहबाद, पिहोवा, लाडवा, समालखा, महम, बावल, गन्नौर, कुंडली, ऐलनाबाद, रानियां व सढ़ौरा) के लिए 19 जून को वोट डाले जायेंगे| सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे| इसके अलावा 22 जून को वोटों की गिनती होगी और वोटों की गिनती खत्म होते ही तत्काल हार-जीत डिक्लेयर कर दी जाएगी|
पूरा शेड्यूल एक नजर में ....
- 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी
- 30 मई से 4 जून तक नामांकन दाखिल होगा, समय सुबह 11 बजे 3 बजे तक रहेगा, 2 जून को छुट्टी रहेगी
- 6 जून को सुबह 11.30 बजे से नामांकनों की छटनी की जाएगी, उनका रिकॉर्ड देखा जायेगा
- 7 जून को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं, इसी दिन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट भी जारी हो जाएगी, साथ ही पोलिंग स्टेशन की लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी
- 19 जून को वोट पड़ेंगे
- 21 जून को कोई शिकायत तो दोबारा वोटिंग होगी
- 22 जून को फाइनल परिणाम और हार-जीत घोषित