Haryana Laborers Died Buried in Rubble: हरियाणा में बड़ी घटना; खुदाई कर रहे मजदूर मलबे में दबे, 3 की मौत, कई घायल

हरियाणा में बड़ी घटना; खुदाई कर रहे मजदूर मलबे में दबे, 3 की मौत, कइयों को अस्पताल भेजा गया

Haryana Laborers Died Buried in Rubble

Haryana Laborers Died Buried in Rubble

Haryana Laborers Died Buried in Rubble: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बड़ी दर्दनाक घट गई है। यहां पटौदी में खुदाई का काम कर रहे आठ मजदूर अचानक मलबे में दब गए। मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, पांच अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन मजदूरों की हालत ज्यादा खराब बताई जाती है। जिन्हें गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। जबकि दो का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मजदूरों में सभी महिलाएं शामिल हैं।

मनरेगा के तहत खुदाई का काम चल रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, पटौदी में मनरेगा के तहत एक तालाब की खुदाई का काम चल रहा था। तमाम मजदूर काम पर लगे हुए थे। लेकिन इसी दौरान अचानक से मिट्टी धसक गई और मलबे की चपेट में 8 महिला मजदूर आ गईं। जिनमें से तीन की जान चल गई और पांच महिला मजदूर घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने महिला मजदूरों के शव कब्जे में ले लिए हैं।

यह भी पढ़ें- शराब का 'चमत्कार'; टल्ली होने के बाद कार की मलकियत भूल गया शख्स, अजनबी के साथ पी, उसने कहा- उतर जा तो उतरकर ऑटो-मेट्रो से पहुंचा घर