हरियाणा कला परिषद इंग्लैंड में सिखाएगी हरियाणवी नृत्य:फौगाट
हरियाणा कला परिषद इंग्लैंड में सिखाएगी हरियाणवी नृत्य:फौगाट
लंदन पहुंची प्रशिक्षक मालविका पंडित
चंडीगढ़, 18 जून। हरियाणा कला परिषद इंग्लैंड में रहने वाले भारतीयों को हरियाणवी ठुमके लगाना सिखाएगी। इसके लिए रोहतक की प्रख्यात हरियाणवी नृत्य गुरु डॉ.मालविका पंडित को इंग्लैंड में इस कार्यशाला के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है।
मुख्यमंन्त्री के ओएसडी व हरियाणा कला परिषद रोहतक के निदेशक गजेंद्र फौगाट ने बताया कि संस्कृति व संस्कार के मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल की वृहद सोच है कि हरियाणवी संस्कृति की धमक विदेशों तक हो। इसी के फलस्वरूप कल परिषद ने यह हरियाणवी लोक नृत्य व संगीत की कार्यशाला इंग्लैंड में लगवाई है।
फौगाट ने बताया कि 12 जून से चल रही कार्यशाला का समापन 30 जून को होगा। समापन कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के अधिकारियों समेत पूर्व आई पी एस अनिल राव व गजेंद्र फौगाट उपस्थित रहेंगे।
गजेंद्र ने बताया कि इस कार्यशाला में मालविका पंडित वहां रहने वाले भारतीय परिवारों की महिलाओं व बच्चों को हरियाणवी नृत्य की बारीकियां सिखाएगी। मालविका पंडित कत्थक में पीएचडी धारक है और हरियाणवी नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पे अनेकों प्रस्तुतियां देने के लिए विख्यात है।