Haryana School Van Accident- हरियाणा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी; ट्रक के अचानक सामने आने से बिगड़ा कंट्रोल

हरियाणा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी; ट्रक के अचानक सामने आने से बिगड़ा कंट्रोल, हादसे के बाद चीख-पुकार, आसपास के लोग दौड़े

Haryana Jind School Van Accident Students Injured Latest News

Haryana Jind School Van Accident Students Injured Latest News

Haryana School Van Accident: हरियाणा में स्कूली बच्चों के साथ हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज शनिवार सुबह जींद में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन पलट गई। जहां हादसे के बाद वैन में मौजूद बच्चों में चीख-पुकार गई। बच्चे वैन के अंदर फंसे हुए थे। आसपास के लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकालने में मदद की और उनकी जान बचाई। बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त वैन में 14 से 15 बच्चे सवार थे। हादसे में कुछ बच्चे घायल हुए हैं। वहीं इस हादसे के बाद बच्चों बुरी तरह से डरे हुए हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जींद के नरवाना क्षेत्र में हुआ हादसा

बताया जाता है कि, यह हादसा जींद के नरवाना क्षेत्र के सुंदरपुरा रोड पर हुआ। जो स्कूली वैन हादसे का शिकार हुई। वह वैन किड्स मेलोडी प्राइवेट स्कूल की है। बताते हैं कि, शनिवार सुबह वैन अलग-अलग जगहों से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस सुंदरपुरा रोड पर पहुंची तो अचानक एक ट्रक वैन के सामने आ गया। ट्रक से बचने के चक्कर में वैन अनियंत्रित हो गई और वैन का कंट्रोल ड्राईवर के हाथ में नहीं रहा। जिसके बाद वैन वैन सड़क से उतरकर किनारे गड्डों में पलट गई।

वहीं हादसे की आवाज काफी तेज थी। जहां हादसा हुआ देख आसपास काम कर रहे लोग आनन-फानन में मौके पर दौड़े और वहां पहुँचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला। बच्चे वैन में फंसे हुए रो रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि, वे पास में ही काम कर रहे थे और तभी ये हादसा हो गया। वैन में मौजूद बच्चों को कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया गया। आरोप है कि, वैन में करीब 10 बच्चे ही बैठाने की अनुमति थी लेकिन वैन में 14 से 15 बच्चे बैठाकर ले जाये जा रहे थे।

Haryana Jind School Van Accident Students Injured Latest News

 

पिछले महीने पंचकूला में पलटी थी स्कूल वैन

पिछले महीने 17 जुलाई को हरियाणा के पंचकूला में एक निजी स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई थी। हादसा पंचकूला के सेक्टर-25 में हुआ था। वैन एक मोड़ पर टर्न लेते समय अचानक पलट गई। इस हादसे के समय वैन में ड्राइवर के अलावा कुल 8 बच्चे सवार थे। जिनकी जान बाल-बाल बची थी।हालांकि, इस हादसे में बच्चे घायल हो गए थे।

सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं 3 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ओजस अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं इससे पहले 8 जुलाई को हरियाणा रोडवेज बस पलटी थी। बस में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। जो घायल हुए थे। यह हादसा काफी बढ़ा था। गनीमत रही कि, किसी की जान नहीं गई।