जींद बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण; टकराव में बठिंडा के युवा किसान की मौत, हरियाणा पुलिस ने कहा- हमारे 12 कर्मी गंभीर, गंडासे से हमला किया
Haryana Jind Khanauri Border Police Farmers Clash News Update
Khanauri Border Farmers Clash: पंजाब-हरियाणा के शंभू और जींद-खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान और सुरक्षाकर्मी आमने-सामने हैं। दोनों ही बार्डर से किसान दिल्ली जाने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। जहां इस बीच किसानों को रोकने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के सुरक्षाकर्मी लगातार आंसू गैस के गोले और रबड़-प्लास्टिक की गोलियां बरसा रहे हैं। फिलहाल किसानों और सुरक्षा कर्मियों के बीच खुलकर टकराव जारी है।
शंभू बार्डर से वीडियो
जींद-खनौरी बॉर्डर पर हालात फिर हुए तनावपूर्ण
बताया जा रहा है कि, जींद-खनौरी बॉर्डर पर आज एक बार फिर सबसे ज्यादा हालात खराब हुए हैं। यहां किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण टकराव हुआ। जिसमें यहां एक युवा किसान 24 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत की खबर समाने आई है। शुभकरण बठिंडा के बल्लो गांव का रहने वाला था। कहा जा रहा है कि, शुभकरण सिंह को सुरक्षा कर्मियों की गोली लगी। इसके साथ ही दो अन्य किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा और कई किसान भी घायल हैं, जिनका मौके पर ही इलाज चल रहा है।
हरियाणा पुलिस के 12 कर्मी गंभीर
वहीं टकराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। हरियाणा पुलिस ट्वीट कर जानकारी दी है कि जींद के दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियो ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का चारो तरफ से घेराव किया और इसके बाद पथराव के साथ लाठी, गंडासे का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला किया। जिसमें लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। हरियाणा पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियो से शांति की अपील है। इससे पहले हरियाणा पुलिस ने अपने एक ट्वीट में कहा था- अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसानों के प्रदर्शन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। पुलिस ने कहा कि दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन हैं।
दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियो ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का चारो तरफ से किया घेराव,पथराव के साथ लाठी, गंडासे इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर किया हमला, लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।प्रदर्शनकारियो से शांति की अपील। @ssk303 @anilvijminister @cmohry pic.twitter.com/rn81nzFigQ
नवजोत सिंह सिद्धू ने VIDEO जारी किया
पंजाब काँग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने युवा किसान की मौत का वीडियो जारी किया है। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा- बठिंडा के बल्लो गांव का रहने वाला दो बहनों का इकलौता भाई युवा किसान शुभकरण जो ढाई एकड़ जमीन का मालिक था उसकी किसान अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे खनौरी बॉर्डर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। सिद्धू ने कहा कि क्रूर बल, गोलियों के प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र पर अतिक्रमण कर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।
Young farmer shubhkaran , ballo village Bathinda - only brother of two sisters , owning two and a half acres of land shot dead at Khanauri border protesting peacefully for farmer rights - my commiserations to the bereaved family - strongly condemn the use of brute force , bullets… pic.twitter.com/yTWsUlubek
सुखपाल सिंह खैरा ने भगवंत मान को निशाने पर लिया
वहीं काँग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी युवा किसान शुभकरण की मौत को लेकर परिवार के प्रति मेरी संवेदना प्रकट की। सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि आज जींद-खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण को हरियाणा पुलिस ने गोली मार दी। यह गंभीर चिंता का विषय है और साथ ही भगवंत मान के लिए भी शर्म की बात है कि वह पंजाब क्षेत्र में हरियाणा पुलिस की खुलेआम घुसपैठ में मूकदर्शक बने रहे हैं। सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि अब तक 200 से अधिक किसान घायल हुए हैं और इस युवक की हत्या हुई।
My heartfelt condolences to the family of deceased farmer Shubkaran son of Charanjit Singh of V.Ballo District Bathinda who was shot by Haryana police today at Khannauri border during #FarmerProtest2024. This is matter of grave concern and at the same time shame for @BhagwantMann… pic.twitter.com/WgXiLxMd4i