झज्जर में फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग; कर्मियों में अफरा-तफरी, माल बचाने के लिए जद्दोजहद, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं
Haryana Jhajjar Footwear Factory Fire News Update
Jhajjar Footwear Factory Fire: हरियाणा के झज्जर में एक फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। बताया जाता है कि, जिस वक्त आग लगी उस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मी मौजूद थे। अचानक आग लगने के बाद फैक्ट्री के कर्मियों में अफरा-तफरा मच गई और वह अपनी जाने बचाते हुए बाहर भागे। वहीं कर्मियों ने आनन-फानन में फैक्ट्री में मौजूद माल को आग से दूर करते हुए बाहर निकाला। ताकि माल आग की चपेट में आने से बचाया जा सके।
फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुईं हैं। कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की लपटों के साथ काले धुएँ का गुबार आसमान में दूर तक फैला हुआ है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है फैक्ट्री में आग आखिर कैसे लगी? आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आग में माल का नुकसान!
फैक्ट्री में कुछ माल आग में जलने की खबर है। हालांकि, माल के नुकसान का स्पष्ट आकलन अभी नहीं हो पाया है। आग शांत होने के बाद ही नुकसान की सही जानकारी सामने आ पाएगी। गनीमत यह है कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
आग का वीडियो (एएनआई के हवाले से)
हरियाणा में आएदिन फैक्ट्रियों में लगती है आग
हरियाणा में आएदिन अलग-अलग फैक्ट्रियों में आग लगनी की घटना सामने आती है। पिछले दिनों सोनीपत-पानीपत समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में फैक्ट्रियों को जलते हुए देखा गया। जिसमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ।