हरियाणा का जवान श्रीनगर में शहीद, देखें कैसे हुई मौत
Haryana jawan martyred in Srinagar, see how he died
करनाल। हरियाणा (Haryana) के जिला करनाल का जवान विनोद कुमार धीमान (Vinod Kumar Dhiman) श्रीनगर में शहीद हो गया। बताया गया कि जवान को ड्यूटी के दौरान उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई। घरौंडा (Gharonda) निवासी जवान बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर तैनात था।
विनोद 1 जून को छुट्टी पर घर आने वाला था। घर आने की सूचना से परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब विनोद की मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के पद पर श्रीनगर में तैनात था। पिछले काफी समय से घर नहीं आया था। 1 जून से छुट्टी मंजूर हुई थी।
इस बीच गुरुवार को अचानक परिवार के पास सूचना आई कि विनोद कुमार को हार्ट अटैक आया, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। परिवार में सूचना के बाद मातम पसर गया। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभी पार्थिव शरीर घर नहीं पहुंचा है।