56 वर्षों में हरित क्रांति से आईटी का सिरमौर बन रहा है हरियाणा
- By Vinod --
- Tuesday, 27 Dec, 2022
Haryana is becoming the head of IT in 56 years due to Green Revolution
जनप्रतिनिधि भी बन रहे हैं आईटी सेवी
विधानसभा में सीटों पर लगे हाईफाई टैबलेट्स बड़ा रहे हैं सदन की शोभा
Haryana is becoming the head of IT- चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of haryana assembly) सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) की पहल पर सदन के सदस्यों को बना रहा है आईटी सेवी। 56 वर्षों में देश की हरित क्रांति में अग्रणी रहा हरियाणा अपने गठन के बाद अब आईटी का सिरमौर भी बन रहा है। पहली बार विधानसभा सदन (Haryana Assembly) में विधायकों की सीटों पर लगे टैबलेट्स का सदस्य भरपूर उपयोग कर रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता की विधानसभा को पेपरलेस बनाने का लक्ष्य भी साकार हो रहा है।
हरियाणा (Haryana) देश का तीसरा राज्य है, जिसकी विधानसभा को पेपरलेस किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन को अवगत करवाया कि पेपरलेस बनाने के उठाए गये कदमों के परिणामस्वरूप मुद्रण कार्य में उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई है और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिली है।
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद व बैंगलूरू के बाद हरियाणा का गुरूग्राम आईटी (Gurugram IT Hub) हब बना है और विश्व की सैंक?ों फॉर्च्यून कम्पनियों ने हरियाणा को चुना है। इतना ही नहीं, आज राज्य में आईटी कम्पनियों द्वारा नये-नये साफ्वेयर डेवेलेप किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) पिछले आठ वर्षों से आम जन की पहुंच आईटी तक पहुंचाने की दिशा में लगे हैं और अब इसकी झलक 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर देखने को मिली जब स्वयं मुख्यमंत्री 6500 से अधिक स्थानों से जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों सहित वर्चुअली जु?े और 118 से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को आईटी पहलों के लिए सुशासन पुरस्कारों से सम्मानित किया।
इससे न केवल हम आईटी की ओर ब?े हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग करने में सफल हो रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के चलते आज पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है। केन्द्र सरकार (Central Government) ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में भी पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है और हरियाणा भी इस दिशा में हर कार्यक्रम को धरातल पर उतार रहा है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: